34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

एक दिन की बारिश से त्राहि–त्राहि‚ फिर डूबे कई सरकारी दफ्तर

- Advertisement -

चंदौली जिला अस्पताल परिसर के अलावा चंदौली एसपी दफ्तर, कोतवाली व अन्य सरकारी परिसर में जलजमाव

Young Writer, चंदौली। जनपद में रविवार की रात व सोमवार की भोर में हुई तेज बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। चंदौली जिला मुख्यालय पर भी इस समस्या से अछूता नहीं रहा। यहां सबसे गंभीर समस्या जिला अस्पताल परिसर में देखने को मिली, जहां स्वास्थ्य विभाग की एक-एक बिल्डिंग बारिश के पानी से घिरी रही। यहां तक की सीएमओ दफ्तर, जिला अस्पताल भवन व मातृ एवं शिशु विंग अस्पताल चौतरफा पानी से घिरे रहे।
इसके अलावा चंदौली जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन और कोतवाली परिसर में बारिश का पानी एकत्र होने से झील जैसा दृष्य देखने को मिला। हालांकि समस्या के निस्तारण के लिए आए फरियादी मजबुरी में गंदे पानी से गुजरने के बाद अफसरों तक पहुंचे। कार्यालय के सामने लबालब पानी भरने से एसपी ने मीटिंग हाल में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना। जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन और सदर कोतवाली परिसर में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। इससे हल्की बारिश के बाद भी परिसर लबालब भर जाता है। हालांकि पुलिस विभाग के तमाम उच्चाधिकारियों का इसी परिसर में कार्यालय है। उधर, रिहायशी इलाकों में भी जलजमाव की समस्या देखने को मिली और लोग बारिश के पानी से होकर आने-जाने को विवश रहे। लोगों का कहना था कि निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से एक दिन की बारिश में आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights