Young Writer, चंदौली। नगर पंचायत की सम्पत्तियां अब कतिपय चोरों के निशाने पर है। इन दिनों या यूं कहें लम्बे समय से नगर क्षेत्र में जगह-जगह नालियों के ऊपर लगी जालियां चोर चुरा ले जा रहे हैं। उससे उस इलाके के लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। ताजा मामला नगर के वार्ड नंबर-13, राजीव नगर का है। जहां गत दिनों नाली के ऊपर लगी लोहे की जाली चोरी हुई तो वार्डवासियों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के चेयरमैन रवींद्रनाथ व कर्मचारियों से की। छानबीन में पता चला कि जाली को कतिपय सफाई कर्मी ने चोरी करके सैयदराजा बेच दिया। दिलचस्प यह कि उसी वार्ड में मात्र 40 मीटर की दूरी पर तीन स्थानों की जालियां गायब हैं। फरियाद नहीं सुनने से खफा वार्डवासियों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए समस्या के समाधान की आवश्यकता जताई है।

वार्ड में नगर पंचायत द्वारा लगाए गए जालियों को किसने गायब किया या उसे किसी चोरी किया। इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन वार्डवासियों का आरोप है कि शिकायत व सूचना के बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदार अफसरों व कर्मचारियों ने एक्शन नहीं लिया, जिससे लोग आक्रोशित और नाराज है।
इस बाबत वार्डवासी सुनील गुप्ता व अनिल गुप्ता आदि ने बतायाकि हम सभी ने जाली चोरी की फरियाद लगाई गई तो नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों ने बताया कि कतिपय सफाई कर्मी ने लोहे की जाली को चुरा कर सैयदराजा में कबाड़ी की दुकान पर बेच दिया था, जिसे वापस मंगा लिया गया है। कल जाली लग जायेगा, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने पर भी जाली नहीं लगी। जिस कारण कई बच्चे नाली में गिर गए। बाइक वाले भी चोटिल हो चुके हैं। ज

नहित से जुड़े काम के प्रति नगर पंचायत के कर्मी बेहद उदासीन और लापरवाह हैं, जिससे प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब की जा रही है। बताया कि वार्ड में 40 मीटर की दूरी के अंदर नाली पर लगी तीन जालियां चोरी कर ली गई हैं जो दुबारा नहीं लग पाई है। कहा कि एक वार्ड के एक इलाके में यह हाल है तो नगर पंचायत के 15 वार्डों की स्थिती का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। नगर पंचायत की संपत्ति लगातार चोरी हो रही है। बावजूद इसके नगर पंचायत के चेयरमान, अधिशासी अधिकारी और जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया। इससे यह प्रतीत होता है कि चोरी की इन घटनाओं में नगर पंचायत के किसी कतिपय कर्मचारी की मिलीभगत है। दूसरी ओर जन शिकायतों को नगर पंचायत द्वारा संज्ञान में न लेना लापरवाही और उदासीनता को प्रदर्शित करता है। जिसकी वजह से वार्डवासियों को तमाम तरह की दिक्कतें हो रही है और वे पत्थर व पटिया आदि रखकर किसी तरह आवागमन कर रहे हैं जो बेहद खतरनाक है। मांग किया कि नाली के ऊपर से गायब जाली को लगवाया जाए। कहा कि यदि इस दरम्यान उक्त स्थान पर नाली में गिरकर कोई भी बच्चा या वार्डवासी हताहत होता है तो उसके लिए सीधे तौर पर नगर पंचायत चंदौली के चैयरमेन, अधिशासी अधिकारी और संबंधित कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।
