18.7 C
Chandauli
Saturday, November 8, 2025

Buy now

आक्रोशः अर्जी कला विद्यालय पर ग्रामीणों ने बीईओ को बनाया बंधक

- Advertisement -

गैरहाजिर चल रहे शिक्षकों के निलंबन की मांग, दो दिन के आश्वासन पर माने ग्रामीण

Young Writer, इलिया। क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय अर्जी कलां पर तैनात सभी शिक्षक बुधवार को गायब रहे। वहां तैनात शिक्षामित्र ने विद्यालय खोला। इसके स्कूल में मौजूद बच्चे खुद आपस में पढ़ाई करते दिखे। शिक्षकों की लापरवाही पर आक्रोशित ग्रामीण लामबंद हो गए। सूचना मिलते ही खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मौके पर आए जिन्हें ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। ग्रामीण लंबे समय से गायब प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह तथा सहायक अध्यापक शिखर सिंह को निलंबित करने की मांग पर अड़ गए। बीईओ द्वारा 2 दिनों के अंदर दोनों शिक्षकों को निलंबित किए जाने का भरोसा दिया। उधर, नाराज ग्रामीणों ने कार्यालय पर ताला जड़कर बीएसए के विरुद्ध जमकर नारा लगाते हुए अपनी भड़ास निकाली।

विदित हो कि अर्जी कला प्राथमिक विद्यालय में 108 बच्चों का नामांकन है। जिन्हें पढ़ाने के लिए विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, दो सहायक अध्यापक व एक शिक्षामित्र की नियुक्ति की गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 7 वर्षों से प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह कभी भी विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु नहीं आते हैं। पिछले वर्षों में सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को विद्यालय आते रहे हैं। जबकि वह हर माह घर बैठे वेतन उठाते रहे हैं। इतना ही नहीं जांच के दौरान विद्यालय में शिक्षक उपस्थिति पंजिका भी गायब मिली। पूर्व के रिकॉर्ड के अनुसार 16 जुलाई से ही प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह तथा सहायक अध्यापक शिखर सिंह का उपस्थिति दर्ज नहीं था। और दोनों शिक्षकों का कॉलम खाली छोड़ा गया था। इसके अलावा छात्र उपस्थिति पंजिका पर भी अगस्त महीने में किसी भी दिन छात्रों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी। जबकि एमडीएम में छात्रों को प्रतिदिन उपस्थित दिखाया गया था। बुधवार को सहायक अध्यापक अनिल सिंह के छुट्टी पर चले जाने पर एकमात्र शिक्षामित्र निर्मला सिंह एक कक्षा में 4 और 5 के बच्चों को पढ़ाती मिली, जबकि कक्षा 1, 2, 3 के बच्चे आपस में पढ़ाई करते दिखे। जिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार तथा खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार को मोबाइल फोन द्वारा दी सूचना दी। सूचना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार विद्यालय पर पहुंचे जिस पर ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर सिंह तथा सहायक अध्यापक शेखर सिंह को निलंबित किए जाने की मांग उठाई। खंड शिक्षा अधिकारी ने 2 दिनों का समय मांगा और आख्या बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपने की बात कही तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और खंड शिक्षा अधिकारी को बंधक बना लिया। साथ ही कार्यालय में ताला जड़कर बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध जमकर नारे लगाए। अंत में एबीएसए द्वारा 2 दिनों के अंदर दोनों शिक्षकों को निलंबित किए जाने तथा आख्या बीएसए को सौंपने के आश्वासन पर उन्हें बंधक से मुक्त किया। इस दौरान ग्राम प्रधान अमरनाथ, पकौड़ी लाल, श्यामसुंदर खरवार, गौतम, आनंद पांडेय, दिनेश यादव, हीरालाल, रोहित यादव, सोनू खरवार, सुजीत यादव आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights