विद्यालय पर जाने को नहीं रास्ते, शौचालय में नहीं मिलता पानी
Chandauli News : शहाबगंज क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की सूरत और सीरत बदलने के लिए कायाकल्प योजना चलाई जा रही है। इस योजना से काफी परिषदीय विद्यालयों में काम हुआ और विद्यालय का वातावरण भी बदल गया। लेकिन कुछ विद्यालय अभी भी है मूलभूत आवश्यकताओं की कमी से जूझ रहे है। इसी तरह का आलम शहाबगंज विकास क्षेत्र के तकिया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां विद्यालय काफी बदहाल स्थिति में है। इस विद्यालय में 78 बच्चों का नामांकन है। इनके पठन पाठन का जिम्मा प्रधानाध्यापक हरीओम सिंह व सहायक अध्यापक असफाकुर्रहमान, आजाद के साथ एक शिक्षा मित्र मिन्टू यादव के कंधों पर है। इस विद्यालय पर जाने के लिए तीन सौ मीटर के ऊबड़ खाबड़ रास्तों से होकर जाना पड़ता है। विद्यालय में एक हैण्ड पम्प लगा हुआ है, जिससे दूषित पानी निकलता है। विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। जबकि यह विद्यालय ब्लाक संसाधन व ब्लाक मुख्यालय के बहुत ही पास स्थित है। लेकिन अधिकारियों की उदासीनता का दंश विद्यालय में पड़ने वाले नौनिहाल उठा रहे हैं। प्रधानाध्यापक हरिओम सिंह ने बताया कि विद्यालय की व्यवस्था के बारे में हर माह रिपोर्ट बीईओ को भेजी जाती है। एडीओ पंचायत अरविन्द सिंह ने कहा कि विद्यालय पर जाकर व्यवस्था का अवलोकन किया जायेगा, जो भी कमी है उसको दुरुस्त किया जायेगा।