मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद हरकत में आया महकमा
Young Writer, Shahabganj: स्थानीय कस्बा के मुख्य बाजार में पानी निकासी के लिए बने नाली का चौका टूट जाने से आवागमन तो प्रभावित हो ही रहा है। इसके अलावा व्यापार पर भी असर पड़ रहा है।चौका के मरम्मत के लिए व्यापारियों ने अधिकारियों से कई बार बात की, लेकिन महीनों बाद भी चौका मरम्मत नहीं हुआ, जिससे नाराज व्यापारियों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद मंगलवार को एडीओ पंचायत अरविंद कुमार सिंह लाव-लश्कर के साथ कस्बा में पहुंचकर टूटे हुए चौके का निरीक्षण किया और व्यापारियों से चार दिन के अंदर टूटे हुए चौके को बदलने का आश्वासन दिया।
कस्बा में पानी निकासी के लिए ह्यूम पाइप का निर्माण किया गया है जिसमें जगह-जगह सफाई के लिए टंकी बनाकर चौका रखा गया है। मुख्य बाजार से गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के बीच कई जगह चौका टूट गया है जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। चौका टूटने से व्यापार भी असर पड़ रहा है। व्यापारियों ने कहा कि जल्द ही टूटे चौके बदले नहीं गए तो पुनः मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की जाएगी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान रामजीत साहनी, सुरेंद्र मोदनवाल, ज्ञान प्रकाश, दिलीप चौरसिया, पवन जायसवाल, आशुतोष मोदनवाल, अंकित उपस्थित थे।

