Young Writer, इलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इलिया पर चिकित्सकीय सेवाएं बेपटरी है, जिस कारण स्थानीय लोगों को दवा-ईलाज के लिए घंटों इंतजार करने के साथ ही तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। शिकायत के बाद अस्पताल की सुविधाएं दुरूस्त नहीं हो पा रही है। ानी अबादी वाले इलाकों में बने स्वास्थ्य केंद्रों पर शुक्रवार को भी लोगों को प्राथमिक उपचार नहीं मिल पा रहा है। विभाग की लापरवाही के चलते इलाके में झोलाछाप मरीजों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। जबकि करोड़ों की लागत से तैयार केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मरीजों को निजी क्लीनिक व अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है।
इलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली है, जहां अस्पताल के न तो खुलने का समय तय है और न ही चिकित्सकों के आने और जाने का। मरीज सुबह से ही चिकित्सालय परिसर में आकर डॉक्टर के आने का इंतजार करते हैं पर समय से कभी डॉक्टर अस्पताल नही आते हैं। बता दें कि सर्दी और गर्मी में पीएचसी खुलने का समय अलग-अलग है। गर्मी में पीएचसी खुलने का समय 8 बजे से 2 बजे तक है। जबकि अक्टबूर से मार्च के बीच इसका समय 10 से 4 कर दिया जाता है।