Young Writer, सकलडीहा। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अमावल चतुर्भुपुर टूटी पुलिया पर सावधान जर्जर पुलिया है का बोर्ड लगाया गया है। इसके बाद भी ओवर लोड बालू लदी वाहनों का आवागमन बंद नही हो रहा है। जिसे लेकर लोगों में आक्रोश पनपने लगा है। जिला प्रशासन से लिंक मार्ग से गुजरने वाली ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाया है।
ओवर लोड बालू ट्रैक्टर के कारण पिछले दिनों पौरा में एक छरू वर्षीय मासूम और बरठी में एक व्यक्ति की जान चली गयी थी। जिसे लेकर ग्रामीणों ने घंटों चक्का जामकर ओवर लोड बालू लदी वाहनों पर रोक लगाने की मांग उठाया था। इसके बाद भी ओवर लोड वाहनों पर लगाम नही लग पा रहा है। सुबह अमावल चतुर्भुजपुर मार्ग के टूटी पुलिया पर एक बोगा ट्रैक्टर के फस जाने से घंटो आवागमन प्रभावित रहा। ग्राम प्रधान से लेकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से ओवर लोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग उठाया है। उधर, एसडीएम अजय मिश्रा ने होली बाद ओवर लोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया है।