! कर्मनाशा नदी के कटान के कारण पम्प कैनाल के अस्तित्व को खतरा
चंदौली। भारतीय किसान यूनियन ने सुदांव गांव में पंचायत लगाया। इस दौरान किसानों ने लघु डाल, सुदांव पम्प कैनाल की समस्या पर चर्चा की। यूनियन प्रवक्ता मणिदेव चतुर्वेदी ने बताया कि यूनियन ग्रामीणों के साथ कैनाल का मौका-मुआयना किया। बताया कि कैनाल चलने के लिए जो पावर हाउस बैठाया गया है, अगर समय रहते शासन-प्रशासन द्वारा बरसात से पहले कटान की समस्या को देखते हुए पत्थर के बोल्डरों से भरने की समुचित व्यवस्था नहीं की गई तो पूरा पावर हाउस ही नदी के कटान की भेंट चढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली सप्लाई के लिए जिन खंभों को स्थापित किया है वह बरसात में कभी भी कटान की जद में आ सकते हैं। जिनके माध्यम से सुदांव, गायघाट, परसिया, औरईय्या और भतीजा में स्थापित पम्प कैनाल को बिजली आपूर्ति होती है। अगर बरसात में ये विद्युत पोल कटान की जद में आए तो पांचों कैनालों का बिजली आपूर्ति बाधित होगी और लगभग 25 गांव प्रभावित होंगे। सिंचाई बाधित हो जाएगी। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप तिवारी ने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर यूनियन सतर्क है। साथ ही गेहूं खरीदी की प्रकिया पर पूरी नजर रखे हुए है। मंडल महासचिव विभूति नारायण तिवारी ने कहा कि यूनियन किसानों की लड़ाई लड़ता रहेगा। जिलाध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि अगर पम्प कैनाल के विषय मे शासन-प्रशासन जल्द कोई कदम नहीं उठाएगा तो यूनियन धरना देने के लिए बाध्य होगा। जिला युवा उपाध्यक्ष रंकज सिंह ने कहा कि शासन-प्रशासन को जल्द ही कैनाल का निरीक्षण करना चाहिए। तहसील अध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या को लेकर लड़ाई जारी रहेगी। वही पंचायत में ग्राम संगठन के लिए पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस दौरान ग्राम संगठन अध्यक्ष संतोष कुमार बिंद, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह मौर्या, सूचना मंत्री विजय कुमार, कोषाध्यक्ष जीउत मौर्या पदाधिकारी चुने गए। इस पंचायत में गंगाधर मौर्या,पूर्व प्रधान, जगदीश मौर्या, अक्षयबर मौर्य, भगवान दास बिंद, रामराज बिंद,चंद्र भूषण यादव, रामसुधार मौर्या आदि आदि उपस्थित रहे। संचालन विभूति नारायण तिवारी ने व अध्यक्षता पूर्व प्रधान गंगाधर मैर्या ने किया।