चंदौली। क्षेत्र के छित्तो-फुटिया नेशनल हाईवे एनएच-2 पर अंडर पास बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को विकास भवन पर प्रदर्शन किया। इसके बाद सांसद कार्यालय पहुंचकर सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि छित्तो-फुटिया समीप अंडर पास बन जाने से किसानों व ग्रामीणों को राहत मिलेगी। चंदौली तथा फुटिया गांव के किसानों की खेती छित्तो मौजा में पड़ती है, जिस कारण किसान अंडर पास नहीं होने के कारण घूमकर एक किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है जिस कारण नेशनल हाईवे पार करने में जान का खतरा भी बना रहता है। किसान नेता किस्मत यादव तथा फुटिया ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि छित्तो फुटिया नेशनल हाईवे पर अंडरपास बेहद जरूरी है जिसके निर्माण से किसानों को सहूलियत होगी। वहीं छित्तो मौजा में महाविद्यालय पड़ता है जिसमें छात्राओं को आने जाने में सहूलियत हो जाएगी। उक्त मार्ग विसुंधरी गांव, दानूपुर कांशीराम आवास सहित कई गांवों को जोड़ता है, जो स्थानीय लोगों के लिए वरदान साबित होगा। अंडरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय के प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा। सर्वेश कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीणों की मांगों से संबंधित पत्रक कैबिनेट मंत्री व सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय तक पहुंचाने का काम किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों के नेशनल हाईवे पर अंडर पास मांग की समस्या का हल हो सके।