25.3 C
Chandauli
Thursday, October 23, 2025

Buy now

केंद्रीय मंत्रीयो के समक्ष रखी न्यायालय, मुख्यालय और अधिवक्ताओ की समस्या

- Advertisement -

चंदौली। चंदौली जिला न्यायालय निर्माण में हो रहे विलंब एवं जिले की मुख्य ऑफिस  जैसे एआरटीओ, रोडवेज एवं सेल टैक्स के अति शीघ्र निर्माण की मांग को लेकर चंदौली के अधिवक्ता व पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह बुधवार को दिल्ली में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही सांसद एवं केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय से मिला। मुलाकात के दौरान अधिवक्ताओं ने चकिया बार एसोसिएशन द्वारा पिछले तीन महीनों से एसडीएम चकिया के खिलाफ जारी धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार की समस्याओं से भी अवगत कराया।

इस दौरान अधिवक्ताओं की समस्याओं को सुनने के बाद मंत्रीद्वय द्वारा जल्द ही निराकरण करने का पूरा भरोसा दिया गया। सांसद महेंद्रनाथ पांडेय ने समस्या का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारीगण को फोन कर समस्या का शीघ्र निराकरण करने को कहा। बताया कि न्यायालय निर्माण में सारी औपचारिकता लगभग पूरी की जा चुकी है। धारा-11 और धारा-19 का प्रकाशन भी हो चुका है। गजट भी जारी कर दिया गया है सिर्फ अवार्ड घोषित करना बाकी है। अवार्ड घोषित हो जाने पर पजेशन की कार्यवाही कर ली जाएगी लेकिन बेवजह विवाद घोषित होने में देरी की जा रही है।

इनसेट—-

अधिवक्ताओं ने बैठक में किया विचार-विमर्श

चंदौली। डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को बार सभागार में हुई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पूर्व महामंत्री झन्मेजय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिल्ली भ्रमण के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व केंद्रीय उद्योग मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय से मिलकर जनपद चंदौली के अधिवक्ताओं व वादकारियों की समस्याओं से अवगत कराए जाने को लेकर चर्चा हुई। कहा कि अधिवक्ता चंदौली न्यायालय निर्माण समेत चंदौली जिला मुख्यालय की समस्याओं को लेकर लगातार प्रयासरत है। बैठक में पूर्व अध्यक्ष विद्याचरण सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद पाठक, संतोष कुमार सिंह, राजेश मिश्रा, रीता भारती, योगेंद्र सिंह, उज्ज्वल श्रीवास्तव, सुल्तान अहमद, अभिनव आनन्द सिंह, गोविन्दा गोस्वामी, योगेश सिंह लड्डू, अकरम, शमशेर बहादुर सिंह, हजारी सिंह, जय प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री शमशुद्दीन ने किया। 

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights