चेयरमैन बोले, मच्छरो के आतंक से निबटने के लिए नगर पंचायत तैयार
Young Writer, चंदौली। मच्छरों के आतंक से जूझ रहा चंदौली नगर पंचायत के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आमजन की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए चेयरमैन रवींद्रनाथ की पहल पर नगर के विभिन्न वार्डो में छिड़काव का कार्य शुरू हो गया है। बुधवार को विभिन्न वार्डों में छोटी मशीन से छिड़काव शुरू कर दिया गया, ताकि गली-गली व घनी आबादी वाले इलाके में छिड़काव कराया गया, ताकि मच्छरों के आतंक से नगरवासियों को राहत मिल सके।
चेयरमैन रवींद्रनाथ ने बताया कि तीन छोटी मशीनों से गली-गली में छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया गया है, ताकि लोगों को मच्छरों के प्रकोप से राहत मिल सके। इसके अलावा ट्रालीयुक्त दो बड़ी मशीनों को दुरूस्त कर लिया गया है, जिसे गुरुवार को छिड़काव रोस्टर के मुताबिक शुरू हो जाएगा। एक बड़ी मशीन को टैंकर पर फिट कल लिया गया है, जिससे छिड़काव का कार्य जल्द शुरू होगा। बड़ी मशीन का इस्तेमाल बाजार व उन इलाकों में होगा, जहां रास्ता चौड़ा है। मच्छरों का आतंक बढ़ा है और इस समस्या से निबटने के लिए नगर पंचायत पूरी तरह से सजग और सतर्क है। चेयरमैन ने चंदौली के लोगों का आह्वान किया कि अपने पास-पड़ोस के परिवेश को साफ-सुथरा रखने में नगर पंचायत का सहयोग करें। कूड़े का निस्तारण निर्धारित स्थल पर करें, जहां ट्राली मैन कूड़ा कलेक्ट करते हैं उन्हें अपने घर का कचरा दे दें। रास्तों व सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी ना करें। यदि कहीं जलजमाव की समस्या है तो नगर पंचायत को सूचित करे उसे दूर करने का प्रयास होगा।