अतिक्रमण व बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण लग रहा जाम
Young Writer, चंदौली। जिला मुख्यालय पर प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रचंड धूप में नगरवासियों को रोजाना भीषण जाम के झाम से जूझना पड़ रहा है। नगर का ऐसा कोई तिराहा, बाजार और सड़क नहीं है जहां पर प्रतिदिन जाम की स्थिति पैदा न होती हो। सड़कों पर लगे अवैध अतिक्रमण से जहां सड़कों का दायरा घटता जा रहा हैं, तो वही बेतरतीब खड़े वाहन के कारण जाम का मुख्य कारण बन रहे थे।
चंदौली में सर्विस रोड पर लगने वाले जाम की समस्या से बाजार एवं सड़कों पर नगरवासियों को तीखी धूप में पसीने-पसीने होना पड़ रहा है। जाम लगने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व बीमारजनों को हो रही है। सोमवार को सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों ने भी खासा परेशान किया। नगर के गंगा रोड से लगाकर सदर ब्लाक तक छोटी बड़ी वाहनों का कतार लगा रहा, जिसके कारण राहगीर व स्कूल के बच्चे कड़ी धूप में परेशान होते नजर आए। जाम से नाराज नगरवासियों का कहना है कि यदि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान दें दें तो इस भीषण गर्मी में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकती है। अधिकारी चेतें तो सहूलियत मिल जाएगी। सोमवार को जब कई दिनों के बाद सरकारी दफ्तर खुले तो जनपद के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में वाहनों का आवक जिला मुख्यालय पर हुई तो भीषण जाम लग गया और लोग घंटों जाम में फंसे। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों के साथ ही राहगीरों ने पुलिस-प्रशासन के प्रति जमकर नाराजगी जाहिर की। कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से दो–चार होना पड़ रहा है।