34.7 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

डिप्टी सीएम के भरोसे पर धरना दो दिन के लिए स्थगित

- Advertisement -

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के लापरवाह अफसरों की शिकायत की

Young Writer, चंदौली। ग्रामीण इलाकों में अघोषित रात्रि कटौती के खिलाफ ग्रामीणों का आंदोलन शनिवार को दूसरे दिन बिछियां धरनास्थल पर अनवरत जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के विरोध में नारेबाजी की। साथ ही विभाग पर सरकार की छवि को धुमिल करते हुए ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं को उमस व तपन भरी गर्मी में बिजली कटौती करके परेशान करने का आरोप लगाया। कहा कि बिजली विभाग दिन के साथ-साथ रात में भीषण कटौती कर रहा है, जिससे लोगों की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। वहीं बिजली आधारित घरेलू कामकाज के साथ ही कुटीर उद्योग व छोटे-मोटे धंधे प्रभावित हो रहे हैं, जिससे आम आदमी परेशान है।

इसके बाद धरनारत ग्रामीण डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के जनपद आगमन की सूचना पर धरना स्थल से अधिवक्ता झन्मेजय सिंह की अगुवाई में भाजपा कार्यालय पहुंचे और डिप्टी सीएम से मुलाकात की। इस दौरान अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने बिजली कटौती की समस्या को मजबूती के साथ रखने के साथ ही चंदौली के बिजली विभाग के अफसरों की लापरवाही व उनके गैरजिम्मेदाराना रवैये से भी अवगत कराया। कहा कि बिजली विभाग के लापरवाह अफसर भाजपा सरकार की छवि को आघात पहुंचा रहे हैं। यहां मनमाने ढंग से बिजली कटौती की जा रही है। वहीं जन शिकायतों को विभाग लगातार अनसुना कर रहा है। इसके बाद डिप्टी सीएम ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अफसरों से बातचीत की और अंत में दो दिन के अंदर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार किए जाने का भरोसा दिया। साथ ही उन्होंने लापरवाह अफसरों के विरूद्ध कार्यवाही के भी संकेत दिए। उधर, दूसरी ओर तहसीलदार सदर बिछियां धरनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को दो दिन का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने दो दिन के लिए धरना स्थगित करने का निर्णय लिया। साथ ही चेतावनी दी कि बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर धनंजय सिंह, भूपेंद्र सिंह, अंजनी सिंह, दयाराम, बृजेश तिवारी, नागेंद्र सिंह, अंकित सिंह, श्रीपति, बलवंत, सोनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights