ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू।
गंगा कटान से समाहित हुई 100 मीटर जमीन
Young Writer, धानापुर। क्षेत्र के बुढ़ेपुर नौघरा में गंगा कटान से करीब 100 मीटर जमीन गंगा में समाहित हो गयी। यह घटना गंगा कटान की रोकथाम के लिए हो रहे प्रयासों पर बड़ा सवाल खड़े कर रही है। घटना की जानकारी पर सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू गंगा तट पर पहुंचे और उन्होंने कटान की भयावहता को देखा। साथ ही उन्होंने सरकार, प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर जमकर निशाना साधा।
इस दौरान मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कहा कि बुढ़ेपुर नौघरा में विगत मंगलवार को करीब 100 मीटर चौड़ी भूमि का हिस्सा गंगा में समाहित हो गया। इस घटना से कई किसान भूमिहीन हो गए। इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद न तो जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे ना ही स्थानीय विधायक ही मौके पर पहुंचकर किसानों का दर्द बांटने का प्रयास किया। कहा कि विधायक रहते हुए गंगा कटान को रोकने के लिए तीन बार पदयात्रा की और तमाम प्रयास के बाद गंगा कटान को लेकर सरकार ने बजट जारी किया। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह कि गंगा कटान की रोकथाम के लिए जारी 10 करोड़ रुपये से महुजी में काम हुआ।
बावजूद इसके महुजी गांव का किनारा बह गया। साथ ही गुरैनी में भी गंगा कटान का प्रभाव अबकी बार देखने को मिला और अब बुढ़ेपुर नौघरा में भी गंगा ने बड़े भूखण्ड को अपनी धारा में समाहित कर लिया है। आरोप लगाया कि गंगा कटान के लिए किए जा रहे प्रयासों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिससे यह समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जनता ने जिन जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्या के निवारण के लिए चुना है वह जनता की समस्याओं से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में यदि जल्द इस गंभीर समस्या के समाधान की दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो प्रभावित किसानों को लेकर बड़ा आंदोलन करने का काम होगा।

