Young Writer, नौगढ़। नक्सल प्रभावित नौगढ़ के बाघी घाट के मतदाताओं ने मतदान के प्रति जो उत्साह दिखाया। वह जिला प्रशासन को आइना दिखाने वाला रहा। ग्रामीणों ने रास्ते के अभाव में नाव से बूथ तक पहुंचे और मतदान करने अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया। साथ ही प्रशासनिक लापरवाही के प्रति नाराजगी व्यक्त की। बताते हैं कि कोठी घाट पर बसे लोगों में मतदान करने की काफी उत्सुकता देखी गई। बाघी ग्राम पंचायत के कोठी घाट के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष अपना अपना मत कर्मनाशा नदी को पार करके जाकर बूथ बाघीं पर दिए अपना मत दिया।