Chandauli News : चहनियां बिद्युत उपकेंद्र से जुड़े कस्बा व गांवो में बिजलीं बिल में लगातार त्रुटियां सामने आ रही हैं। किसी महीने में जितना भी बिल आता है अगले महीने में उसका डेढा या दूना बिल लोगों के सामने पेश कर दिया जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला चहनियां कस्बा के रमेश गुप्ता के साथ हुआ है। बिजलीं विभाग के कारस्तानी से क्षेत्र के लोग परेशान है।
चहनियां कस्बा के रहने वाले रमेश गुप्ता 21 मई 2023 को नया कनेक्शन हुआ है। इनके दुकान में मात्र एक सीएफएल जलता है। पहले महीने में 426 रुपये का बिल आया है और तीन महीने बाद रीडिंग करने आये तो जीरो बैलेंस का बिल आया। रविवार को रीडिंग किये तो 18 हजार रुपये का बिल आ गया है। रमेश गुप्ता इसे लेकर परेशान है। इसकी शिकायत जेई सुभाष यादव से भी किया है। चहनियां कस्बा सहित क्षेत्र के लोगो का बिल किसी महीने में कम आता है तो किसी महीने में डेढा या दूना आ जा रहा है जबकि इन दिनों बिजलीं की कटौती क्षेत्र में जबरदस्त हो रही है। बिजलीं विभाग की कारस्तानी से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश ब्याप्त है। लोगांे का कहना है कि बिजलीं विभाग द्वारा मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। ये गड़बड़ी मीटर रीडिंग से हो रही है। बिल न देने पर केबिल काट दी जा रही है। इसकी जांच नही हुई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।