Young Writer, नौगढ़। काशी वन्य जीव प्रभाग रामनगर के मझगाई वन रेंज में कार्य कराए जाने के एक पखवारा बाद भी मजदूरी भुगतान नहीं हो पाया। इससे क्षुब्ध बाघीं गांव के मुसहर श्रमिकों ने प्रदर्शन कर के आक्रोश का इजहार किया। वन रेंज कार्यालय पहुंचे बाघीं गांव निवासी मुसहर मजदूरों ने बताया कि मझगांई वन रेंज के चिकनी बीट मे एक पखवाड़े पूर्व अग्रिम मृदा कार्य कराया गया था। जिसका श्रमांश दिए जाने की मांग कार्यप्रभारी से बार बार किए जाने पर टालमटोल किया जा रहा है, जिससे हमलोगों को भूखमरी तक की नौबत आने लगी है।
आरोप लगाया कि टेंच सुरक्षा खाई व गड्ढा की खुदाई करने की विभागीय निर्धारित मजदूरी के सापेक्ष काफी कम मूल्य पर कार्य कराया गया है। जिसपर भी हम लोगों ने कार्य किया था। फिर भी मजदूरी की भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस कारण हम सभी गरीब श्रमिकों का परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। आरोप लगाया कि वन विभाग दिहाड़ी मजदूरों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहा है। क्षेत्रीय वन अधिकारी मो.इमरान खां ने बताया कि चिकनी बीट में कराए गए अग्रिम मृदा कार्य में मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं होने के मामले में कार्य प्रभारी बीरेन्द्र पाण्डेय व वाचर जगदीश से पूछताछ की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में राजू, संतोष, अशोक, राजेश, अजय, कतवारू रामदुलारे, जिलाजीत, रामआशीष, रमेश, पिंटू, रामबृक्ष आदि मजदूर शामिल रहे।