Young Writer, चहनियां। क्षेत्र के महुअरकला गांव में जाने वाला मार्ग लगभग कई वर्षों से बदहाली का शिकार हो गया है। मार्ग स्थिति यह है कि कही टूट-फूट चुके रास्ते पर नाबदान का पानी बह रहा है तो कहीं-कहीं नालियों का ढक्कन टूटा पड़ा है। ऐसे में आने-जाने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी होती है और लोग आए दिन उक्त मार्ग पर गिरकर चोटिल हो जाते है।ग्रामीणों का कहना है कि यदि रास्ता उनके गांव को हरधन से जोड़ता है।
बताते हैं कि महुअरकला गांव में जाने वाला पिच मार्ग मरम्मत व रखरखाव के अभाव में बदहाली का शिकार हो गया है। क्षतिग्रस्त मार्ग पर गड्ढे में तब्दील हो गया है, जिसमें नाबदान का पानी जमा रहता है। अंदर गांव में पक्की नाली पर कई जगह नाली का ढक्कन व पटिया क्षतिग्रस्त होकर टूटा पड़ा है। ऐसी स्थिति में क्षतिग्रस्त मार्ग पर गांव में आने जाने वाले लोग गिरकर घायल हो रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि पिच मार्ग जिसपर हरधन जुड़ा गांव के लोग भी आते जाते है उस पर नाली की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगो के घरों का गन्दा पानी रास्ते पर बह रहा है। पानी जगह जगह जमा हो गया है जिससे बदबू भी आती है। रात में आने वाले लोग अक्सर उसमें गिरकर चोटहिल हो जाते है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग की है।