Young Writer, कंदवा। ब्लाक क्षेत्र के बरहनी-महुंजी मार्ग करीब दो किमी लम्बा सम्पर्क मार्ग काफी जर्जर हो गया है। मार्ग पर तारकोल युक्त गिट्टियों का कहीं अता पता नहीं है। मार्ग पर बिखरी गिट्टियों और गड्ढों के चलते ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मार्ग के मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी कई बार गुहार लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिसे लेकर लोगों में काफी गहरी नाराजगी है।
क्षेत्र के महुंजी गांव को सैयदराजा जमानियां राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने के लिए करीब दो किमी लंबे महुंजी बरहनी सड़क मार्ग का निर्माण कराया गया था, लेकिन रखरखाव और मरम्मत के अभाव में यह संपर्क मार्ग बिल्कुल जर्जर हो चुका है। उक्त मार्ग पर बिछाई गई तारकोल युक्त गिट्टियों का कहीं अता-पता नहीं है। आलम यह है कि मार्ग पर जगह-जगह गिट्टियां बिखरी हुई हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे इस मार्ग पर लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। लोग बिखरी गिट्टियों व गड्ढे युक्त मार्ग पर गिरकर अक्सर चोटिल होते रहते हैं। यह मार्ग बरहनी विकास खंड क्षेत्र के कई गांवों को आपस में जोड़ने का सबसे सुगम मार्ग है। क्षेत्र के टुनटुन सिंह, राजेश सिंह, घुरपत बिंद, संजय सिंह, महेश्वर सिंह, नरेन्द्र सिंह, शंकर सिंह, शैलेन्द्र, अरविंद सिंह, मेवा सेठ, शिवपूजन बिंद आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या के समाधान की आवश्यकता जताई है।