31.4 C
Chandauli
Monday, July 7, 2025

Buy now

हनुमानपुर में हैण्डपम्प उगल रहा दूषित पेयजल

- Advertisement -

Young Writer, नौगढ़। चकरघट्टा थाना क्षेत्र के हनुमानपुर गांव स्थित मुसहर बस्ती में लगा हैण्डपम्प करीब एक महीने से खराब हो जाने के कारण रहवासियों को दूषित व गंदा पानी का सेवन करना पड़ जा रहा है।जिससे पेट सबन्धी बीमारियों की चपेट में कई लोग आ चुके हैं‚ जिससे क्षुब्ध होकर बस्तीवासियों ने प्रदर्शन कर के आक्रोश का इजहार किया।

इस बारे में बताया जाता है कि हनुमानपुर गांव मे लगभग 20 घरो की आबाद मुसहर बस्ती में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए मात्र एक सरकारी हैण्डपम्प प्रतिस्थापित कराया गया है। जिसमें करीब एक महीने से तकनीकी खराबी आ जाने से पानी निकाल पाना एकदम दूभर सा हो गया है। जिसकी लिखित सूचना विकास खण्ड कार्यालय में बार बार दिए जाने के बाद भी ग्राम प्रधान/सचिव ने अभी तक इस ओर कोई भी पहल नहीं किया। बस्तीवासियों का कहना है कि गांव के निष्प्रयोजित कुआं के पानी का सेवन मजबूरन करके पेयजल व आवश्यक आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति करनी पड़ रही है‚ जिससे डंगरी कौशिल्या अतवारी कैलाश सोमारू व राजेंद्र आदि पेट संबंधित बीमारियों की चपेट में आ चुके हैं। प्रदर्शन करने वालो मे बेचन‚ रामचंद्र‚ लक्ष्मी खरवार‚ बबूंदर खरवार‚ ह्रदय नारायण खरवार‚ सांद्रानंद खरवार‚ परमानंद खरवार‚ राधेश्याम खरवार‚ विमल खरवार‚ रमेश खरवार‚ गणेश खरवार‚ कल्लू खरवार‚ बजरंग खरवार‚ पप्पू सोबरन‚ महेश‚ सुशीला‚ बिफनी‚ कलावती‚ चंदा‚ रेखा‚ मुन्नी आदि शामिल रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights