31.3 C
Chandauli
Friday, August 22, 2025

Buy now

अगलगी में अपना सबकुछ खो चुके पीड़ितों को दें मुआवजा

- Advertisement -

सपाइयों ने जिलाधिकारी से मिलकर मुआवजा देने व सौहार्द कायम रखने की मांग की

Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिला। इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण समेत अन्य सपाइयों ने जनपद में गत दिनों आगजनी की घटना में प्रभावित हुए पीड़ित परिवारों को तत्काल उचित मुआवजा दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि अगलगी की घटना से कई गरीब परिवारों का सबकुछ छिन गया है। ऐसे में पीड़ित परिवारों को मुआयजा मिलने में विलंब होना उचित नहीं है। इसके अलावा सपाइयों ने ईद के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिला प्रशासन को मुस्तैद रहने की आवश्यकता जताई।
इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर ने कहा कि पिछले कई हफ्तों से लगातार गेहूं की फसल पक्के तैयार होने के समय से ही आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही है, जिसमें कई जगह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रकरण को संज्ञान लेने के बाद शासन व जिला प्रशासन को उनकी जिम्मेदारियों को याद दिलाया था, जिसके बाद जिला प्रशासन ने पीड़ितों को मुआवजे की मदद पहुंचाई थी। इसके लिए सपाइयों ने जिला प्रशासन का आभार जताया। इसके साथ ही शहाबगंज क्षेत्र के बड़गांव-करनौज मुसहर बस्ती, दरौली दलित बस्ती व कंजेहरा में आग लगने से फसल, मवेशियों के साथ ही गरीबों की रिहायशी मड़ई भी जल गयी थी। इन सभी मामलों में पीड़ितों को अब तक मुआवजा नहीं मिल पाया है। कहा कि यह चिंता का विषय है ऐसी विषम परिस्थिति में प्रशासन को पीड़ितों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन प्रशासनिक शिथिलता व उदासीनता के कारण मुआवजा राशि मिलने में विलंब हो रहा है। कहा कि आगजनी पीड़ितों का जीवन इस कदर दूभर है कि एक तरफ जहां उन्हें इस भीषण गर्मी में सिर छिपाने के लिए आशियाना नहीं है, वहीं अनाज व घर-गृहस्थी का सामान जल जाने से पेट भरने की भी समस्या पैदा हो गयी है। अंत में सपाइयों संघ व भाजपा की तरफ से देश-प्रदेश में अजान और हनुमान चालीसा के नाम पर जो सांप्रदायिक माहौल पैदा किया जा रहा है इससे सख्ती से निपटने एवं ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने का जिलाधिकारी से आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में प्रभु नारायण सिंह, यादव, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, सुजीत कुमार आदि शामिल थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights