चंदौली में महाराज अग्रसेन की जयंती मनाते अग्रहरी समाज के लोग।
चंदौली। नगर स्थित ज्योति लान में शुक्रवार को महाराज अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता हेमनाथ अग्रहरी ने किया। इस दौरान सर्वप्रथम नगर अध्यक्ष शिवशंकर अग्रहरी व भाजपा नगर निकाय प्रकोष्ठ के जिला सहसयोजक बने हेमनाथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम आरम्भ किया। इस दौरान हेमनाथ व अतिथि सुरेन्द्र अग्रहरी का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मान किया। इसके पश्चात नगर के वरिष्ठतम स्वजातीय बंधुओं का माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष शिवशंकर अग्रहरी ने कहा कि स्वजातीय बंधुओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर स्वजातीय बंधुओं की समस्याओं को दूर करने की पहल की जाएगी। समाज को संगठित करने के लिए निरंतर चल रहे प्रयास जारी रहेगें।वही मेधावी बच्चों का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सुरेश अग्रहरी एवं आकाश अग्रहरी ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष काशीनाथ, डा.शशि अग्रहरी, दयानंद अग्रहरी, विनोद अग्रहरी, हरिश्चन्द्र अग्रहरी, सुनील अग्रहरी, बसंत अग्रहरी, अनिल अग्रहरी, राकेश अग्रहरी, राजीव अग्रहरी संदीप अग्रहरी, अर्जुन अग्रहरी ,साग़र अग्रहरी, गणेश अग्रहरी, सौरभ अग्रहरी, आनंद अग्रहरी आदि उपस्थित थे।