पांडेयचंदौली। चंदौली में नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज कार्य का सांसद व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्रनाथ पांडेय जायजा लेंगे। इसके साथ ही वह चंदौली में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर आयोजित समारोह में शरीक होंगे। इसे लेकर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। गुरुवार को आरओबी के बीच वाले हिस्से के निर्माण कार्य को मुकम्मल करने में कर्मचारी पूरी शिद्दत से लगे हुए थे। विदित हो कि जिलाधिकारी संजीव सिंह ने 25 दिसंबर तक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य मुकम्मल करने का निर्देश दिया था, जिसे देखते हुए पिछले एक महीने से चौबीसों घंटे निर्माण कार्य चल रहा है। इस काम में लगे श्रमिकों ने आरओबी के बीच वाले हिस्से के अनिर्मित हिस्से के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। हालांकि पुल के शुरू होने में अभी कुछ समय और शेष है। इस बीच 25 दिसंबर को जनपद दौरे पर आ रहे डा. महेंद्रनाथ पांडेय नवनिर्मित पुल के निर्माण कार्य की स्थिति को देखेंगे। इसे लेकर पुल निर्माण को मुकम्मल करने की कोशिशें तेज कर दी है।