6.3 C
New York
Tuesday, February 4, 2025

Buy now

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों पर लगे एनएसए

- Advertisement -

चंदौली कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा

Young Writer, चंदौली। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमिन के राष्टीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमले से पार्टी कार्यकर्ताओं में शुक्रवार को जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। नाराज पार्टी कार्यकर्ताओं ने गठबंधन के साथी जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. सुनील कुमार मौर्य के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मांग किया कि टोल प्लाजा पर खुलेआम असलहे से एआईएमआईएम प्रमुख पर हमला करने वाले अपराधियों को एनएसए के तहत कार्यवाही करते हुए कड़े दंड से दंडित किया जाय। साथ ही चुनाव प्रचार के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएं।

इस दौरान एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष हाजी शेख इलियास ने कहा कि तीन फरवरी को शाम 05ः20 बजे दिल्ली लौटते समय हापुड़ जनपद के पिल्खुआ थाना क्षेत्र के छिजारसी टोल प्लाजा के पास कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी व पार्टी के अन्य नेताओं पर जानलेवा हमला किया गया। यह घटना उस वक्त हुई जब पार्टी के नेता व लोकसभा सांसद जनाब बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी व प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली व हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन आदि मेरठ के किठोर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार लौट रहे थे। घटना में लिप्त अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस कड़ी कार्यवाही करे। महासचिव शमशुद्दीन एडवोकेट ने कहा कि एआईएमआईएम नेताओं पर खुलेआम आधुनिक असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। साथ ही पार्टी प्रमुख को जेड श्रेणी एवं प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब को वाई श्रेणी की सुरक्षा तत्काल उपलब्ध करायी जाय। विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुल्तान अहमद ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पर हुए जानलेवा हमले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच करायी जाय, जिससे कि घटना में शामिल सभी हमलावरों एवं साजिशकर्ताओं का खुलासा हो सके। साथ ही घटना में शामिल सभी हमलावरों एवं षड्यंत्रकारियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्यवाही की जाय।

जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. सुनील कुमार मौर्य ने कहा कि भागीदारी एवं परिवर्तन मोर्चा के सहयोगी दल एआईएमआईएम प्रमुख बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की भविष्य में चुनावी सभा के दौरान सभास्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया जाय। यह घटना कानून व्यवस्था पर सवाल है। जल्द से जल्द सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाय। साथ ही एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी व प्रदेश अध्यक्ष को सुरक्षा मुहैया करायी जाय। इस अवसर पर राजेश मिश्रा, इरफान अहमद, आबिद अली, ईसा खान, मेराज खान लकी, तबरेज अहमद, जन अधिकार पार्टी के महासचिव भोलानाथ विश्वकर्मा‚ चंदौली लगर अध्यक्ष अली जामिन, आसिफ अली‚ नाजिम अकबर खान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights