सदर ब्लाक के बाहर बने पंडाल में नहीं दिखे दिग्गज
Young Writer, चंदौली। बीते विधानसभा चुनाव-2022 को पूरे दमखम के साथ लड़ने वाली समाजवादी पार्टी एमएलसी चुनाव में सुस्त नजर आयी। सपा कार्यकर्ताओं में पहले के मुकाबले उत्साह व ऊर्जा का अभाव दिखा। वहीं कार्यकर्ता व नेता भी सपा प्रत्याशी के पंडाल में जाने से परहेज करने नजर आए। जैसा कि चंदौली ब्लाक के पास सपा एमएलसी प्रत्याशी उमेश यादव द्वारा सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के लिए बनाए गए पंडाल में देखने को मिला।
विधान परिषद चुनाव को लेकर चंदौली ब्लाक के बाहर सभी प्रत्याशियों के अपने पंडाल बनाए थे। भाजपा उम्मीदवार डा. सुदामा पटेल व निर्दल उम्मीदवार अन्नपूर्णा सिंह के पंडाल में जहां चहल-पहल व रौनक दिख रही थी, वहीं सपा के पंडाल में दो-तीन लोग ही बैठे हुए नजर आए। हालांकि मतदान प्रक्रिया के दौरान सपा के कई दिग्गज नेताओं का आगमन हुआ, लेकिन उनके जाते ही सपा प्रत्याशी के पंडाल में सन्नाटा पसर जा रहा था। इस दरम्यान सपा नेता व सदर ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रही छाया देवी के साथ जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, ग्राम प्रधान आशुतोष यादव, सुशील यादव और जिला पंचायत सदस्य अंजनी शामिल है, लेकिन सपा के दिग्गज नेता कहीं नहीं दिखाई दिए। वहीं ब्लाक परिसर पहुंची छाया देवी अपना मतदान किया और स्वस्थ लोकतंत्र के प्रति आस्था जताई। इसके अलावा वंशराज पासवान, राम नरेश यादव, दिलीप पासवान, पूर्व प्रधान अरविंद पासवान, अखिलेश्वर यादव, रामनरेश यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।