Young Writer, चंदौली। चंद्रा त्रिपाठी कांग्रेस भवन पर शुक्रवार को पार्टी से टिकट पाने वाले सैयदराजा, चकिया व मुगलसराय के प्रत्याशी मीडिया से मुखातिब हुए। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रत्याशियों को जिला संगठन से रूबरू कराया। वहीं कांग्रेस का भरोसा जीतकर टिकट हासिल करने वाले नेताओं ने अपने क्षेत्र की जनता से सीधा जुड़कर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने की अपने दृढ़ संकल्प को पटल पर रखा।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि पार्टी ने चारों विधानसभा सीट से प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है। अब नामांकन और चुनाव को पूरी मजबूती से लड़ने की जो योजनाएं की गयी है उसे जमीन पर उतारने का काम शुरू हो चुका है। कांग्रेस अपने वचन-पत्र को साथ जनता के बीच होगी। सैयदराजा प्रत्याशी विमला देवी बिन्द ने कहा कि अबकी बार कांग्रेस ने आधी आबादी को सम्मान देकर उसे राजनीतिक ऊंचाई देने का काम किया है। साथ ही अबकी बार प्रियंका गांधी का जादू यूपी के एक-एक विधानसभा में देखने को मिलेगा। चुनाव पर्यवेक्षण अजय चौधरी ने कहा कि आज पूरे देश में चंदौली की जो पहचान स्थापित है वह कांग्रेस व कांग्रेस के दिग्गज नेता पंडित कमलापति के प्रयासों व समर्पण की देन है। यूपी की सत्ता से कांग्रेस के हटने के बाद चंदौली का विकास जहां का तहां रुक गया है, जिसे सत्ता वापसी के बाद फिर से गतिमान व क्रियाशील कर चंदौली की पहचान को और सशक्त बनाया जाएगा। इसी ध्येय और संकल्प के साथ कांग्रेस के सभी उम्मीदवार पूरी ताकत और शिद्दत के साथ चुनव लड़ रहे हैं। बैठक में सकलडीहा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना‚ रजनीकांत पांडेय, गंगाराम, शशिनाथ उपाध्याय, सतीश बिन्द, विवेक सिंह, राकेश सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, रामजी गुप्ता, मुनीर खां, गुलाब राम, रमेश बिंद, सत्येंद्र उपाध्याय, श्रीकांत पाठक, कमलेश कुमार संत, हसन खां, सिराजुद्दीन भुट्टों, रामजी कोल, नरेंद्र तिवारी, राहुल खरवार, सरफराज खां, अब्दुल गनी, विपिन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। संचालन रामानन्द यादव ने किया।