Young Writer, चंदौली। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला महासचिव गुलशेर सिद्दीकी सहित को हाथी की सवारी रास नहीं आ रही थी लिहाजा उन्होंने बसपा को छोड़कर अब साईकिल पर सवार हो गए हैं। समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही लखनऊ पार्टी कार्यालय पर पूर्व बसपा नेता गुलशेर सिद्दीकी ने मुग़लसराय विधानसभा से अपने भाग्य आजमाने के लिए सपा से दावेदारी भी कर डाला जिससे जिले में हलचल तेज़ हो गयी। बसपा से निलंबित नेता राम अचल राजभर की अगुवाई में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर सभी बसपाइयों ने सपा की सदस्यता ली है।
इस दौरान गुलशेर ने बताया कि पिछले 17 वर्षों से बसपा में सक्रिय हूँ छात्र राजनीति के दौरान ही हमने बसपा की सदस्यता ली थी। फिर हम पार्टी से उपेक्षित हैं. जिसके कारण हमनें बसपा छोड़ दी और अब हम सपा में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हमने सपा को सदस्यता लेने के साथ ही 380 विधानसभा मुग़लसराय से अपनी दावेदारी की है। बाकी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का जो आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा। गुलशेर सिद्दीकी ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर हम बहुत प्रभावित हुए हैं. आज हमें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमें सपा की सदस्यता बहुत पहले ही ले लेनी चाहिए। फिर भी देर आए दुरुस्त आए। अब हम सदा के लिए सपा के कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।