आरोपः चुनाव प्रचार थमने के बाद रात 8 बजे मुर्गा-दारू बांट रहे थे भाजपाई
Young Writer, मुगलसराय। समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता अंकित यादव शनिवार को जफरपुर मामले को भाजपाइयों का खदेड़ा करार दिया। उन्होंने निर्वाचन आयोग के नियमों के आलोक में एक-एक कर कई आरोप भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय पर लगाए। साथ ही जफरपुर गांव में मौजूद सभी भाजपाइयों पर कार्यवाही करने का जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह व निर्वाचन आयोग से आग्रह किया। कहा कि जब चुनाव प्रचार शाम पांच बजे प्रतिबंधित हो गए तो भाजपा के लोग आठ बजे रात के अंधेरे में जफरपुर में क्या कर रहे थे। आरोप लगाया कि ये लोग चुनाव रुझान से हताश और निराश हो चुके हैं और दारू-पैसे के बल पर वोट अर्जित करने की फिराक में थे, जिन्हें जफरपुर की जनता ने खदेड़ दिया। ऐसे में ये लोग खदेड़ा को खुद पर हमला बताकर लोगों की सहानूभुति अर्जित करने के अंतिम प्रयास में थे।
इस बात सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में अंकित यादव ने स्पष्ट कहा कि पहले भी मुगलसराय विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का खदेड़ा हो चुका है। इन्हें जनता लगातार नकार रही है, जिससे इनके पैरों तले जमीन घिसकती दिख रही है इससे भाजपा के लोग मानसिक दिवालिएपन का शिकार हो गए है और हार बर्दाश्त नहीं कर पा रहे है। हार और हताशा के कारण आए दिन अनाब-शनाब हरकतें करके अवांछनीय हथकंडे अपना रहे हैं। कहा कि चंदौली के सांसद व कंेद्रीय मंत्री मीडिया में यह बयान जारी किया कि भाजपा के दल पर हमला हुआ। उनका यह बयान पूरी तरह से फिजुल है। भाजपा के लोग नौटंकी कर रहे है। ये लोग प्रचार बंद होने के बाद गांव में दारू-मुर्गा बांटने का काम कर रहे है। सवाल किया कि जब पांच बजे प्रचार बंद हो गया तो भाजपा के नेता केंद्रीय मंत्री के साथ गांवों में क्या कर रहे थे? कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था पिछले पांच साल में उसे पूरा नहीं कर पायी। ऐसे में लोगों द्वारा भाजपा को नकारा जा रहा है। यही वजह है कि लोगों के आक्रोश का सामना करना ही पड़ेगा। आरोप लगाया कि सरकार में होने के बावजूद भाजपा के लोग निर्वाचन आयोग का हनन व अतिक्रमण कर रहे हैं। ऐसे नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही निर्वाचन आयोग के द्वारा की जानी चाहिए। अंत में अंकित यादव ने भाजपा प्रत्याशी व वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाया कि रात में चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियाँ उड़ाकर 9 बजे गाँव गाँव घूमकर दारू, मुर्ग़ा, पैसे का प्रलोभन जनता को देने का प्रयास किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग की यह जिम्मेदारी बनती है कि इस पर लगाम लगाकर अपनी शुचिता को कायम रखे।
जानिए क्या है जफरपुर का हाईवोल्टेज मामला
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के जफरपुर में शनिवार की रात केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय के साथ जनसंपर्क के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के काफिले पर हमला का मामला सामने आए। आरोप है कि गाड़ी पर पत्थर फेंका गया। घटना के बाद प्रत्याशी रमेश जायसवाल ने एसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी। सांसद डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने सपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाते हुए घटना की निंदा की। कहा कि एसपी से बात करने के साथ भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की जाएगी। कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल के साथ जफरपुर गांव में जनसंपर्क के लिए राममूरत यादव के यहां जा रहे थे जिनके आवास से कुछ दूर पहले ही गांव के मुख्य मार्ग पर रमेश जायसवाल के वाहन पर हमला हुआ, जैसा कि भाजपाई बता रहे हैं। इस बाबत महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडों ने बड़ा ही नग्न प्रदर्शन किया है। इस मामले की निर्वाचन आयोग से भी शिकायत होगी। उधर, इस बाबत सत्यनारायण राजभर ने कहा कि बीजेपी हार से बौखलाई हुई है। इसलिए हतासा में इस तरह का हथकंडा अपना रही है और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है। समाजवादी पार्टी का यह चरित्र नहीं है। यह सिर्फ चुनावी स्टंट है और कुछ नहीं। चुनाव प्रचार के अंतिम अपना अंतिम दांव चलकर जनता की सहानुभूति लेने के प्रयास में है। इस घटना के बाबत सीओ सदर अनिल राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिली. मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक इस बाबत कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।