Young Writer, चहनियां। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार एवं राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच इस्लाम अब्बास की सरपरस्ती में प्रमुख पर्यावरण विभाग काशी प्रांत सैयद सरफराज पहलवान के संतुति पर डा.नदीम अशरफ को सेवा प्रमुख मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत बनाया गया। क्षेत्रीय पूर्वी उत्तर प्रदेश संयोजक मोहम्मद अजहरुद्दीन साहब एवं संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत मौलाना शफीक एवं क्षेत्रीय सह संयोजक काशी प्रांत अधिवक्ता ताज मोहम्मद साहब के आदेशानुसार डा.नदीम अशरफ को सेवा प्रमुख बनाया गया। डा.नदीम अशरफ पर संगठन की मजबूती एवं बधाई देते हुए हौसला अफजाई किया। विदित हो कि डा.नदीम अशरफ जिले के लोकप्रिय सम्मानित व्यक्तित्व के धनी एवं समाजसेवी है इनके पदोन्नति होने से संगठन को काफी मजबूती मिलेगी। सैयद सरफराज पहलवान ने डा.नदीम अशरफ को नए दायित्व की बधाई दी। कहा कि डा. नदीम अशरफ के जुड़ने से समाज का बहुत बड़े वर्ग तक मुस्लिम लीग की पहुंच होगी, जिससे लीग की विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के काम को गति मिलेगी।