Young Writer, चंदौली। समाजवाद यानी जिसमें सबकुछ समाहित हो। इसी परिकल्पना को लेकर डा. राम मनोहर लोहिया ने अपना जीवन संघर्ष शुरू किया और इसी सपने को खुली आंखों से अपने जीवन के अवसान तक देखते रहे। उन्होंने समाजवाद के विस्तारीकरण के अपने सपने से देश व समाज को सशक्त बनाने का अचूक मंत्र भी दे गए। आज उनके अनुयायी, जो समाजवादी विचाराधारा में अपना यकीन बनाए हुए है उस सपने को अपने प्रयासों से पूरा करने दिख रहे हैं। जनपद के कवई पहाड़पुर में राजनीतिक पटल पर एक छोटी एवं संक्षिप्त घटना होती है और उससे जो तस्वीरें बाहर निकल आती है वह देखने में तो बिल्कुल साधारण है, लेकिन इन तस्वीरों के मायने व मकसद असाधारण है, जिसे वही समझ सकता है जो असाधारण सोच वाला हो।
तस्वीर का परिदृश्य यह बता रहा है कि तस्वीरें अपने आप में सम्पूर्ण हैं। सकारात्मक हैं। इसमें एकता की मिठास व मुस्कान है। जो साथ मिलकर चलने का संदेश देने वाली है। एकता की शक्ति को प्रदर्शित करती ये तस्वीरें निश्चित रूप से समाजवादियों व सपा को मजबूत संबल देंगी। इन तस्वीर के जरिए सपा के दो दिग्गज नेताओं ने एक बड़ा संदेश सैयदराजा की शहीदी धरती को देने प्रयास किया है। ये तस्वीरें यह बता रही हैं कि वह एक हैं और आगे भी एक रहेंगे। हमारे बंटे होने की बात अफवाह है, राजनीतिक छलवा है जो समाजवादी एकता को खंडित करने का प्रयास है। और यह प्रयास वही लोग कर रहे हैं जो झूठ बोलने में माहिर है। जनता को छलने व छलावा करने के साथ ही वादाखिलाफी करने वाले हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू (Manoj Kumar Singh W) ने कहा कि जिन्होंने डा. राम मनोहर लोहिया व समाजवाद को पढ़ा है और उसके प्रभाव को जानते व समझते हैं वह हमेशा साथ चलने और समाज, संप्रदाय व वर्गों को जोड़ने की बात करेगा। कहा कि समाजवादी पार्टी का एक-एक सिपाही लोहिया जी व उनके आदर्शों को मानने वाला है। जो लोग इस मुगालफत में है कि सपा के लोगों को तोड़कर हरा सकते हैं। इन्हें यह समझ लेना चाहिए कि हम मिलकर पूरी मजबूती के साथ न केवल चुनाव लड़ेंगे, बल्कि गैरसंवैधानिक, समाज व राष्ट्र विरोधी विचारधारा का प्रतिकार भी करेंगे।
उधर, समाजवादी पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विरेंद्र कुमार बिंद डाक्टर (Birendra Kumar Bind) ने कहा कि विरोधियों का काम, विरोध करना है। लेकिन इसे दरकिनार कर लगातार समाजवादी पार्टी को सशक्त बनाने के मिशन को पूरा करने का काम हो रहा है। सैयदराजा विधानसभा में बिंद, बियार, राजभर समेत तमाम अतिपिछड़े समाज के लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़कर एक मजबूत कड़ी तैयार की जा रही है, ताकि इन अतिपिछड़ों के जीवन की दुश्वारियों को दूर कर उनका जीवन स्तर बेहतर किया जाए। उन तक शिक्षा-दीक्षा का अलख पहुंचे और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के साथ ही आर्थिक सम्पन्न उनकी ड्योढी को लांघकर इन लोगों को घरौंदे को रौशन करे। इसी उद्देश्य के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण से काम किया जा रहा है। हम कभी खंडित न थे न होंगे। बस विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारियों को तय समय पूरा करने की जद्दोजहद में लगे हैं।