इलिया में आयोजित जन चौपाल केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे पूर्व विधायक
Young Writer, इलिया। केंद्र व प्रदेश सरकार हर स्तर पर फेल हैं। प्रदेश में अपराध चरम पर है और संविधान को मनमाने तरीके से बदलने का षड्यंत्र हो रहा है। सरकार के गलत नीतियों के कारण आज देश का किसान खून के आंसू रो रहे हैं। उक्त बातें बुधवार को स्थानीय कस्बा में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित संविधान बचाओ जनचौपाल को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि अपराधियों की कोई जाति नहीं होती है, लेकिन वर्तमान सरकार जाति व धर्म देखकर काम कर रही है जिसका जवाब आगामी विधानसभा के चुनाव में जनता देगी। कहा कि किसान हताश हैं और धान बेचने के लिए रात-रात भर क्रय केन्द्रों की चक्कर लगा रहे हैं लेकिन सरकार मस्त है। कहा कि कानून का राज स्थापित करने के लिए व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए अभी से कार्यकर्ता गांव-गांव में जाएं। कहा कि सरकार सपा बनती है तो कार्यकर्ताओं के साथ हुए अन्याय का हिसाब लिया जाएगा। जनचौपाल की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा इकाई अध्यक्ष प्रभुनारायण यादव ने कहा कि संविधान के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। इस अवसर पर कमलेशपति कुशवाहा, पूर्व चेयरमैन रवि चौबे, सूबेदार मौर्य, रामकृत, बबलू इराकी, तनवीर खां, मुन्ना भाष्कर, सजाउद्दीन, प्रीतम जायसवाल, रमेश मौर्य, मिथिलेश कुमार, एकलाख जिद्दी, रंगलाल मौर्य, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, पंकज दूबे, नीलम पाल, कमला राम आदि उपस्थित रहे। संचालन मुश्ताक अहमद डब्लू ने किया।