Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू मंगलवार को ईवीएम मशीन की जांच के लिए नवीन मंडी पहुंचे। उन्होंने ईवीएम पर डेमो वोटिंग की और वोटिंग नंबर के साथ-साथ मशीन का नंबर नोट किया। साथ ही सात घंटे बाद आकर पुनः उनके नतीजे चेक करने की बात कही। वोटिंग के बाद कैम्प से बाहर आए मनोज सिंह डब्लू ने चंदौली के सभी राजनीतिक दलों के साथियों से आह्वान किया कि वे भी नवीन मंडी आएं और वोटिंग का ईवीएम की शुचिता को जांचें व परखे।
उन्होंने कहा कि सैयदराजा विधानसभा में इस्तेमाल होने वाली एक-एक ईवीएम को चेक कर उसे परखा जाएगा। इसके लिए बकायदा तकनीकी विशेषज्ञों का सहयोग लिया जाएगा। क्योंकि ईवीएम एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है जिसकी कार्य प्रणाली को समझ पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। फिलहाल ईवीएम की जांच-परख के लिए डेमो वोटिंग की गयी है, जिसे सात घंटे बाद पुनः आकर देखना है और नतीजों का मिलान करने है। चुनाव के समीप आते ही सैयदराजा विधानसभा के पोलिंग बूथों पर इस्तेमाल होने वाली एक-एक ईवीएम की जांच कर उसके सीरियल नंबर का रेंडेमाइजेशन किया जाएगा, ताकि मतदान तिथि को इसकी पुष्टि व पड़ताल की जा सके कि जिन ईवीएम को क्रमबद्ध तरीके से जांचा गया था। जिला प्रशासन चुनाव में उन्हीं ईवीएम का इस्तेमाल कर रहा है। क्योंकि आए दिन ईवीएम की शुचिता पर उठने वाले सवाल के कारण सतर्कता व जांच-परख जरूरी हो जाता है। अंत में उन्होंने सभी चंदौली के सभी राजनेताओं से ईवीएम में डेमो वोटिंग करके उसकी जांच करने का आह्वान किया। हालांकि इस दौरान जिस कैम्प में ईवीएम मशीनों को डेमो वोटिंग के लिए रखा वहां मोबाइल समेत किसी भी तरह के डिजिटल उपकरण को ले जाने की पूर्णतः मनाही है।