सैयदराजा में कायम होगा शांति, सद्भाव व सामाजिक समरसता
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा से सपा प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह डब्लू सोमवार को नामांकन करेंगे। हालांकि उन्होंने अपने नामांकन को सैयदराजा के जनता के जीत की नींव करार दिया। कहा कि कलेक्ट्रेट में नामांकन-पत्र में होेने जा रहा मेरा दस्तख्त उस जीत की बुनियाद की ईंट है, जिसे सैयदराजा की जनता एकजुटता के गारे और श्रम के सीमेंट जो जोड़कर अपनी जीत की बुनियाद को मजबूत कर रही है। कहा कि सैयदराजा की जनता अताताई, अराजक, हिंसक व अपराधी गुंडे-माफियाओं से खुद की सुरक्षा का प्रण लेकर यह चुनाव लड़ी रही है। और लोगों में इसे लेकर उत्साह व ऊर्जा नजर आ रही है। जिसे देखकर समाज में अराजकता फैलाने वालों को बसंत में पसीने आ रहे हैं। यह जनता की जीत का सबसे बड़ा प्रमाण है।
मनोज सिंह डब्लू ने खुद को सपा प्रत्याशी के साथ-साथ सैयदराजा के आवाम का एक प्रतिबिम्ब बताया। कहा कि मेरे अंदर इस वक्त सैयदराजा के एक-एक शख्स का अक्स झलक रहा है। मेरी वाणी में जो अभूतपूर्व ताकत, विश्वास नजर आ रही है वह सही मायनों में आम जनता की ताकत, आक्रोश व उनके गुस्से का ताप है। क्योंकि पिछले पांच सालों में उनकी जिदंगी नारकीय हो गयी है। आवाम का इस तरह आक्रोशित होना सरकार व जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार उन्हें छले जाने का प्रमाण है, जिसे जनता अब नहीं भुलेगी। कहा कि कैसे किसानों के धान नहीं खरीदे गए। गांवों में स्थापित क्रय केंद्रों को बंद कर किसानों को परेशान किया गया। यह सबकुछ राजनीतिक द्वैष के कारण हुआ। किस तरह सैयदराजा में बेटियों के लिए बना राजकीय महाविद्यालय नहीं खोला गया। यह सबकुछ केंद्र व प्रदेश दोनों जगह हुकूमत करने वाली पार्टी के जनप्रतिनिधि के द्वारा किया गया। आवाम की शिकायत है कि कई बार उन्हें डराया और धमकाया गया। उनकी सम्पत्तियों पर कब्जे की शिकायत और फरियाद मुझ तक आयी हैं। ऐसे लोगों में विवशता, लाचारी व अपना सबकुछ लुटता हुआ देखने का दर्द हम सभी ने देखा है। लेकिन अब न केवल सत्ता परिवर्तन की लहर है, बल्कि जनता समाज में भाईचारा, समरसता और सद्भाव कायम करने की दिशा में भी मुखर है। क्योंकि वह जान चुकी है कि सामाजिक सुरक्षा व शांति चाहिए तो आपराधियों को सत्ता और जनता दोनों से दूर करना अब आवश्यक हो गया है। भरोसा दिया कि नामांकन के बाद चुनावी रण में जनता का पूरी ताकत के साथ नेतृत्व व प्रतिनिधित्व किया जाएगा। इस दौरान जनता को प्रलोभन देकर प्रभावित करने के साथ ही डराते यदि कोई अराजक तत्व मिल गया तो उसे करारा जवाब देने का काम किया जाएगा। सैयदराजा अपने क्रांतिकारी इतिहास व शहीदों के बलिदान के लिए जाना जाता है और सैयदराजा की इसी पहचान को स्थापित करने के साथ ही उसे सशक्त बनाने का काम आवाम के साथ मिलकर होगा। और जो भी इसकी खिलाफत करेगा जनता अब उसे खुद जवाब देने का काम करेगी।