मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ज्ञापन देते चंदौली के पत्रकार।
लखनऊ। चंदौली के पत्रकारों का एक दल गुरुवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मिला। इस दौरान पत्रकार रविशंकर तिवारी ने जनपद के चकिया के पत्रकार के ऊपर चकिया विधायक शारदा प्रसाद द्वारा दर्ज कराए गए एससी/एसटी के मामले की जानकारी दी। आरोप लगाया कि भाजपा विधायक एससी/एसटी एक्ट का दुरुपयोग कर रहे हैं। जो पूरी तरह से अनुचित व अलोकतांत्रित है।
इस प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसे गलत बताया। कहा कि पत्रकार हितों की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा तत्पर है। चंदौली के पत्रकार के साथ जो भी हुआ गलत है। भाजपा के जनप्रतिनिधियों को अपनी दमनकारी नीति छोड़कर जनकल्याण के काम करने चाहिए। उन्होंने भरोसा दिया कि पीड़ित पत्रकारों की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ेगी।