चंदौली। सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू पुलिस के निशाने पर हैं। बृहस्पतिवार को नौरंगाबाद के पास काफिले को ओवरटेक कर धीना पुलिस ने रोक कर उन्हें 107/16 की नोटिस थमा दी। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव नाराज हो गए और कहा कि यह कौन सा तरीका पुलिस का नोटिस देना है तो घर आ जाते। मैं कोई गुंडा या बदमाश नहीं हूं। पुलिस सत्तापक्ष के इशारे पर हमें निशाना बना रही है इसमें पूरी तरह से सत्ता पक्ष के एक विधायक शामिल है। यह कृत्य सरकार का उजागर करता है कि जब-जब सत्ता डरती है तो पुलिस को आगे कर आवाज को दबाना चाहती है।
एसडीएम की ओर से सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक को 107/16 में पाबंद किया गया है।वे एक निजी कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। सकलडीहा थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद के पास धीना पुलिस ने राष्ट्रीय सचिव के काफिले को आवरटेक कर रोक लिया और एसडीएम की नोटिस पकड़ा दी। पुलिस का यह कदम उनको नागवार गुजरा। उन्होंने दो टूक कहा कि एक पूर्व विधायक व सपा के राष्ट्रीय सचिव के साथ पुलिस का यह व्यवहार अनुचित है और नोटिस देने के लिए घर पर दी जाती है और इस तरह से रास्ते में नहीं। उन्होंने सीओ को फोन पर मामले से अवगत कराया और शिकायत भी दर्ज कराई। कहा कि नौजवान की आवाज उठाने पर पुलिस उन्हें परेशान कर रही है।