Young Writer, वाराणसी। बीते पांच दिसंबर को रामगढ़ जाते हुए अकारण ही समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज एवं फर्जी मुकदमों में फंसाने तथा आतंक पैदा करने के प्रयास से नाराज सपाइयों का एक दल जिलाध्यक्ष सत्य नारायण राजभर व एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में एडीजी जोन वाराणसी से मिला। सपाइयों ने पत्रक देकर मांग किया कि चंदौली जनपद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं को फर्जी धाराओं में गिरफ्तारियां की जा रही हैं और उन्हें जेल भेजा जा रहा है। पुलिस भय व आतंक का माहौल बना रही है इसे अविलंब रोका जाए। कहा कि जिस पुलिस के जिम्मे शांति एवं कानून व्यवस्था है वही पुलिस अपनी कार्य प्रणाली से चंदौली जनपद में अशांति व भय का माहौल कायम किए हुए है। सपाइयों संग पुलिसिया प्रताड़ना की जा रही है‚ जिसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग किया है कि उक्त घटना के दोषी सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के ऊपर भी एफ आई आर दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाय। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक जितेंद्र प्रसाद‚ जिलाध्यक्ष वाराणसी सुजीत यादव‚ सयुस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव‚ सुधाकर कुशवाहा‚ सुदामा यादव‚ अमरनाथ यादव मौजूद रहे।