34.9 C
Chandauli
Friday, July 4, 2025

Buy now

बस चालक छोटू के परिजनों से मिलकर डा.संजय चौहान ने दी आर्थिक मदद

- Advertisement -

बोले‚ दुख की घड़ी में साथियों का सहयोग करना ही हमारी सोच
Young Writer, शहाबगंज। जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय सिंह चौहान रविवार को जनपद दौरे पर थे। इस दौरान गत दिनों पार्टी कार्यकर्ताओं को लखनऊ कार्यक्रम में ले जा रहे बस चालक छोटू 29 वर्ष के हादसे में मौत की सूचना के बाद पीड़ित परिजनों से मिले। उन्होंने परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। साथ ही 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। कहा कि पार्टी आगे भी परिवार की मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा। इसके बाद डा. संजय चौहान बस दुर्घटना में घायल करनौल निवासी बस कंडक्टर रामाज्ञा के घर पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना। साथ ही उन्हें भी आर्थिक सहयोग दिया। साथ ही मृतक परिजनों को सरकार से आर्थिक सहयोग दिए जाने की भी मांग की।
उन्होंने कहा कि दुख में अपने साथियों के साथ खड़े होना और उसे संभल प्रदान करना ही सच्ची समाजसेवा है। समाजसेवा के बिना राजनीति का मूल अधूरा है क्योंकि राजनीति की बुनियाद ही समाजसेवा पर टिकी है और इसी उद्देश्य के साथ जनवादी वादी समाजवादी के साथ गठबंधन करके प्रदेश की सत्ता में लौटने की दिशा में आगे बढ़ रही है। विदित हो कि बीते 25 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित जनवादी पार्टी के रैली में जा रही बस के थाना क्षेत्र के मुरकौल गांव के समीप पलट गयी। इस दुर्घटना में शहाबगंज कस्बा निवासी बस का ड्राइवर छोटू की मौत हो गयी थी। बस भभुआ बिहार से जनवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर 25 नवम्बर को लखनऊ में होने वाली रैली में जा रही थी। बस 24 नवम्बर को देर शाम चकिया-चन्दौली मार्ग पर मुरकौल गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें छोटू (29) बस का चालक की दबकर मौत हो गयी थी तथा बस का कंडक्टर रामाज्ञा घायल हो गया था। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार,छविनाथ चौहान, गुरुदेव चौहान, अखिलेश चौहान, नंदेश चौहान, राजेश चौहान, दशरथ सोनकर, धर्मराज चौहान, ओमकार, रामधीन, महमूद आलम, मेजर सिंह फौजी, कल्लू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights