Young Writer, सैयदराजा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू सोमवार को सैयदराजा स्थित महिला डिग्री कालेज के निरीक्षण पर रहे। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। कहा कि भाजपा सरकार न तो बेटी बचा पाई और ना ही बेटी पढ़ा पाई। यह सरकार केवल पत्थर लगाने वाली सरकार है जो अपने नाम का पत्थर लगाने में महारथी है। कहा कि यदि सरकार बेटियों को पढ़ाने को लेकर फिक्रमंद होती तो सैयदराजा में बनकर तैयार महिला डिग्री कालेज को हैण्डओवर कर उसका संचालन कराती, लेकिन पांच साल में सरकार व भाजपा के विधायक महिला महाविद्यालय का संचालन कराने में नाकाम रहे।


उन्होंने कहा कि परिसर पूरी तरह से शैक्षणिक गतिविधियों के लिए तैयार है, लेकिन सरकार उसका संचालन करा पाने में नाकाम रही है। यहां विद्युत आपूर्ति के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित है, लेकिन भाजपा विधायक सुशील सिंह पांच सालों में ट्रांसफार्मर से विद्युत तार का कनेक्शन नहीं करा पाए। यहां लगाए गए शिलापट्ट में बकायदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम अंकित, बतौर सांसद केंद्रीय मंत्री डा.महेंद्रनाथ पांडेय समेत क्षेत्रीय विधायक का नाम लिखा गया है। भाजपा सरकार ने इस महाविद्यालय को बनाने का श्रेय तो ले लिया, लेकिन आज भी यह महाविद्यालय आमजन को समर्पित नहीं हो पाया है। यही इनकी व उनके सरकार की उपलब्धि है। यही वजह है कि यह अपनी उपलब्धियों को गिनाने की बजाय इधर-उधर की बाते करते हैं। समाज को भ्रमिक करने का षड्यंत्र करते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बेटी को पढ़ाने के साथ-साथ उसे संरक्षित करने का दायित्व पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है और जन समर्थन से सैयदराजा विधानसभा की बेटियों को पढ़ाने व उनके संरक्षण की जिम्मेदारी बखूबी निभाउंगा।