32 C
Chandauli
Tuesday, July 1, 2025

Buy now

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा :कुसुम

- Advertisement -


चंदौली। मनराजपुर प्रकरण में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए बुधवार को संयुक्त मोर्चे ने आंदोलन को ऐपवा ने समर्थन दिया। साथ ही ऐपवा की महिला सदस्यों ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया। इसमें ऐपवा जिला सचिव प्रमिला मौर्य के साथ ही मानकुंवर, श्यामदेई, मुन्नी गोंड और संयुक्त किसान यूनियन से राजेश्वरी चतुर्वेदी ने 48 घंटे का अनशन किया। चेताया कि यदि मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को विवश होंगे।

इस दौरान ऐपवा राज्य सचिव कुसुम वर्मा ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं है। बिना किसी शिकायत पुलिस घरों के अंदर घुसकर बेटियों को मार रही है। पुलिस को सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा झूठा है। कुसुम वर्मा ने कहा कि  मनराजपुर हत्याकांड के 18 दिन बाद भी दोषी पुकिस कर्मियों की कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। इससे शासन-प्रशासन के मंशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसलिए प्रकरण की हाईकोर्ट से निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए। मिर्जापुर की ऐपवा नेता जीरा भारती ने कहा कि यूपी पुलिस स्वयं अपराध में लिप्त है। कहा कि हाल में सिद्धार्थनगर ललितपुर, चंदौली, गोंडा, आगरा, प्रयागराज की तमाम घटनाओं में पुलिस की संलिप्तता उजागर हो चुकी है। कहा कि प्रदेश में योगीराज-2 में बढ़ते अपराध पिछले सारे रिकार्ड तोड़ रहा है। वाराणसी ऐपवा की जिला सचिव स्मिता बागड़े ने कहा कि 80 और 20 की चुनावी राजनीति करके जनता में साम्प्रदयिक जहर भरने वाली भाजपा सरकार का बुलडोजर अब गरीबों और महिलाओं के दमन के लिए घरों में घुस रहा है। योगी सरकार के इस मंसूबे को ऐपवा बर्दाश्त नहीं करेगी। गाजीपुर की ऐपवा नेता मंजू गोंड ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नाम पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार बेटियो की हत्या करवा रही है। कहा कि निशा को न्याय दिलाने के लिए आगामी 20 जून को लखनऊ में ऐपवा राज्य स्तरीय धरना देगी। धरने में बलिया ऐपवा से लीलावती भारती, भदोही से कबूतरा देवी, इंकलाबी नौजवान सभा की छात्रा अनीता ने विचार व्यक्त किया। इस दौरान वाराणसी की ऐपवा जिला उपाध्यक्ष विभा प्रभाकर एवं वरिष्ठ सदस्य विभा वाही सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।

वही दूसरी तरफ चंदौली। मनराजपुर प्रकरण में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का अनिश्चिकालीन धरना बुधवार को सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान शासन-प्रशासन पर मामले में लीपापोती का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार कहा कि चंदौली पुलिस की लगातार गुंडागर्दी सामने आ रही है। इसे कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। वक्ताओं ने मांग किया कि निशा यादव की हत्या कांड में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी की जाए। इसके अलावा स्थानीय विधायक की मामले में संलिप्तता की जांच करने, मृतका के पिता पर लगाए गए गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई को वापस लेने, घटना की न्यायिक व सीबीआई से जांच कराने, पीड़ित परिवार को मुआवजा, परिवार में एक सदस्य को नौकरी देने को लेकर आवाज उठाई। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रभाष्कर, लाभम कुमार मौर्य, सीमा प्रजापति, निहाल वाल्मीकी, राजकुमार, नंदन कुमार, अजय, राजाबाबू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights