Young Writer, चंदौली। एमएलसी चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए केंद्रीय मंत्री व सांसद चंदौली डा.महेंद्रनाथ पांडेय शनिवार को सदर ब्लाक स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डा.सुदामा पटेल के समर्थन में वोट डाला। उन्होंने वाराणसी समेत प्रदेश की सभी सीटों पर जीत का दावा किया। इस दौरान मीडिया बंधुओं से बातचीत के दौरान शिवपाल यादव को उम्दा नेता करार दिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपार जनसमर्थन से प्रदेश में नौ सीटों पर निर्विरोध जीत हो चुकी है। बाकी बची सीटों पर भी मतदाताओं के आशीर्वाद से जीत मिलेगी। इस दौरान बिहार में सम्पन्न हुए एमएलसी चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि हम लोगों ने यूपी विधनासभा चुनाव के साथ-साथ बिहार के एमएलसी चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज की है। कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और नेता लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं। भाजपा इस लोकतंत्र में संपर्क और निवेदन के तरीके से चुनाव लड़ रही है और बहुत ही शानदार तरीके से जीत हासिल करने जा रही है। इसके अलावा उन्होंने स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में जीत के पीछे तर्क देते हुए कहा की स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि भी जान रहे हैं की भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा एमएलसी जिताएंगे तो उसका सीधा लाभ उन्हीं को विकास के रूप में मिलना है। प्रदेश भर में जो अब तक के रुझान मिल रहे हैं। उसके अनुसार हम सभी सीटों पर चुनाव जीत रहे हैं। वहीं शिवपाल यादव के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए महेंद्र पांडेय ने कहा कि भाजपा में शामिल होना शिवपाल यादव के खुद का विषय है और भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा की कौन किस पार्टी में शामिल होगा, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा शिवपाल यादव प्रदेश के अच्छे और जिम्मेदार नेता है।