वैश्य समाज के लोगों ने बैठक कर भाजपा नेतृत्व को सराहा, जीत समर्पित करने का लिया निर्णय
Young Writer, चंदौली। जनपद का वैश्य समाज विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से मिली भागीदारी से गदगद है। समाज में उत्साह, उल्लास व ऊर्जा का नया संचार दिखाई दे रहा है। शनिवार को मुगलसराय विधानसभा से रमेश जायसवाल को टिकट मिलने के बाद जहां जश्न व खुशियों में रौशनी इस कदर थी कि उसकी ताप व रौनक पड़ाव के अंतिम छोर से चंदौली नगर पंचायत के सरहद स्पष्ट देखी जा सकती थी। वैश्य समाज के नेता हरिश्चंद्र समेत समाज के कई दिग्गज नेता बैठकों व संवाद के जरिए वैश्य समाज को एकजुट करने में जुट गए है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के इस निर्णय को सकारात्मक बताते हुए इसका समर्थन किया। कहा कि जिस भरोसे से भाजपा ने वैश्य समाज पर भरोसा जताया है, जीत के साथ उस भरोसे और अधिक पुख्ता किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को राजनीतिक भागीदारी करने की बातें समाज का आंतरिक बैठकों व सार्वजनिक मंच से की गयी थी। समाज से सभी दलों से आह्वान किया था कि वे वैश्य समाज को राजनीतिक भागीदारी देने का काम करें, ताकि व्यापारी वर्ग का नेता व्यापारी के हितों के लिए काम करेगा। कहा कि चुनाव जब भी आते हैं अब तक व्यापारी वर्ग से केवल वोट लेने की अपीलें होती आयी हैं अब अवसर सुखद है कि किसी राजनीतिक दल ने वैश्य समाज को टिकट देकर उन्हें राजनीति की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया है। भाजपा का यह फैसला वैश्य समाज के हित में लिया गया उम्दा निर्णय है, इसकी जितनी सराहना की जाय कम है। वैश्य समाज मुगलसराय विधानसभा चुनाव को जीतने के मिशन पर निकल चुका है और भाजपा के भरोसे को बनाए रखते हुए वैश्य समाज का सशक्त चेहरा बनकर उभरे रमेश जायसवाल की जीत को सुनिश्चत और सशक्त बनाने की दिशा में पूरी शिद्दत व मनोयोग से कार्य किया जा रहा है। हाल-फिलहाल खुशियां बांटने के साथ ही चुनाव लड़ने व जीतने के लिए वैश्य समाज एकजुट है और इसी एकजुटता के बूते भाजपा की जीत समर्पित की जाएगी। विदित हो कि शनिवार को ऐसा लग रहा था मानो पूरे विधानसभा में जश्न जैसा माहौल कायम हो। वैश्य समाज को मुगलसराय से प्रतिनिधित्व का अवसर मिलने के बाद पड़ाव स्थित दीनदयाल उपवन की भव्यता भी शनिवार को कुछ अलग नजर आयी तो विधानसभा के अंतिम छोर पर स्थित बिसौरी-सिरसी तक इसकी लौ नजर आ रही थी, जहां किसी डा. राम मनोहर लोहिया ने श्रमदान कर समाज को नई दिशा दिखाने का काम किया था। इस मौके पर शिवशंकर अग्रहरि पप्पू, संदीप अग्रहरि, मनोज अग्रहरि, अभिषेक जायसवाल, महेश गुप्ता, मोनू अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।