चंदौली। समाजवादी यूथ फ्रंटलों ने गुरुवार को जनपद के बिगड़ रही कानून व्यवस्था व भाजपा जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में सैयदाराजा थाना परिसर में दरोगा के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में जुलूस निकाला और बिछियां धरनास्थल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा सपाइयों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ ही भाजपा को लोकतंत्र पर हमला करने वाले पार्टी करार दिया। सवाल किया कि जब भाजपा सरकार में थाने के अंदर पुलिस कर्मी सुरक्षित नहीं है तो दूसरे लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे? सैयदराजा की घटना से साफ जाहिर होता है कि भाजपा के लोग गुंडागर्दी पर उतर गए हैं। अंत में धरनास्थल बिछिया से जुलूस निकालकर युवा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान सयुस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष सुजीत कन्नौजिया, छात्र सभा जिलाध्यक्ष बाबू लाल यादव व अन्य फ्रंटल के सदस्यों ने सैयदराजा की घटना पर निंदा करते हुए इसके विरोध में जुलूस निकालकर विरोध जताया। चंद्रशेखर यादव ने कहा कि सरकार में भाजपाई पूरी तरह से अनियंत्रित होकर गुंडागर्दी पर उतारू हो गए हैं इसका ज्वलंत उदाहरण सैयदराजा थाना में देखने को मिला। जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में एक युवक द्वारा आनड्यूटी उपनिरीक्षक पर हमला किया जा रहा है, लेकिन वहां मौजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता मूकदर्शक बने रहे। उनकी मौन सहमति से ऐसा कृत्य करने वाले अराजक तत्वों को बल मिला। लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सुधाकर कुशवाहा ने आरोप लगाया भाजपा गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रही है लेकिन इसे किसी भी सूरत में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। लोकतंत्र पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक सपा संघर्ष करेगी। इस दौरान योगेमद्र यादव चकरू,बाबूलाल यादव, संतोष यादव, सुजीत कन्नौजिया, मोहम्मद आरिफ, इलियास अहमद, दिलीप पासवान, अरविंद पासवान, मुलायम यादव, प्रवीण कुशवाहा, हनुमान यादव, चंदन पासवान, वीरेंद्र प्रधान, जय प्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।