Young Writer, चकिया। नगर के समाजवादी पार्टी केंद्रीय कार्यालय पर रविवार को समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश कमेटी के लिए बार एसोसिएशन चकिया के पूर्व अध्यक्ष रामकृत व संगीतकार नीलम बियार को प्रदेश सचिव नामित किये जाने पर l सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने स्वागत एवं सम्मान किया। साथ ही सभी ने मिलकर सपा को विधानसभा चुनाव–2022 में पार्टी को जीत दिलाने का संकल्प लिया और उसे पूरा करने के लिए उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को एकजुट होने का आह्वान किया।
इस दौरान चकिया के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव–2022 के आगाज के साथ ही समाजवादी कुनबा तेजी से बढ़ा है। हम सभी को संख्याबल से समृद्ध हो चुके समाजवादी परिवार को मिलकर आपसी समन्वय से सशक्त बनाने की दिखा में पूरी शिद्दत के साथ काम करना होगा‚ तभी 10 मार्च में सूबे के सभी समाजवादियों के लिए उत्सव मनाने का अवसर मिलेगा। चुनाव के नतीजे केवल जीत तक सीमित नहीं होने चाहिए‚ जिसे ऐतिहासिक बनाना है। कहा कि जिन लोगों ने पिछले पांच सालों तक सूबे में अराजकता‚ अपराध को बढ़ावा देने का काम किया। बहन–बेटियों की इज्जत आबरू से खिलवाड़ करने वालों का संरक्षण किया‚ उन्हें सत्ता से हटाने का काम हम सभी को मिलकर करना है। कहा कि दोनों नेताओं के प्रदेश कमेटी में सम्मिलित होने से विधानसभा में समाज के लोगों को बल मिलेगा। स्वागत करने वालों के लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव मुश्ताक अहमद खान, अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष जमील अहमद, प्रदीप बनवासी, विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव, समसेर यादव, सुनील वियार, इलियास हवारी, विकास चौहान, नौसाद मंसुरी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सपा नेता व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान की रिहाई पर रविवार को चकिया स्थित कैम्प कार्यालय में सपाईयों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया इस दौरान समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष जमील अहमद ने कहा अब्दुल्लाह आजम कि रिहाई से समाजवादीयों में हर्ष है। न्यायालय ने उनको रिहा कर दिया है। हमे न्यायलय पर पुरा भरोसा है। जल्द ही आजम खान भी रिहा होगें। इस अवसर पर प्रभु नारायण यादव, शमशेर अली, राजू हाजी नियाज अली, इलियास हवारी आदि मौजूद रहे।