Young Writer, चंदौली। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी अपने कर्मठ व जुझारू नेताओं को लगातार जिम्मेदारियों से नवाज रही है और यह सिलसिला अभी भी कायम है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी ने गनर लाल यादव को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश सचिव व रामअशीष यादव को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनित किया। इन दोनों नेताओं के मनोनयन से गदगद सपाइयों ने जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक आयोजित की। साथ ही दोनों पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत एवं सम्मान किया।
इस दौरान गनर लाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी को उचित राजनीतिक प्रतिनिधित्व का मौका पार्टी की ओर से दिया गया है। क्योंकि सपा सर्वसमाज के हित व उनके प्रतिनिधित्व की सोच रखती है। सूबे में समाजवादी पार्टी की सत्ता फिर से कायम हो इसके लिए सर्वसमाज का साथ व समर्थन पार्टी को मिल रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पार्टी ने सभी धर्म, संप्रदाय व जाति के लोगों को सम्मान देकर उन्हें जोड़ने का काम किया है। रामअशीष यादव ने कहा कि आज जिस तरह से नफरत फैलाने व बांटने की राजनीति को हवा दी जा रही है ऐसे माहौल में हम सभी को एकजुटता, भाईचारे व प्रेम का संदेश देकर समाज को विघटित होने से बचाने की दिशा में पहल करनी होगी। कहा कि आज जिस तरह भाजपा के सत्ता-शासन में गरीब, दलित व अतिपिछड़ों को निशाना बनाकर उनके साथ जुल्म-ज्यादती की जा रही है उससे समाज में अस्थिरता की स्थिति पैदा हो गयी है। लोग डरे-सहमे हैं पुलिस-प्रशासन से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। ऐसे में सत्तासीन भाजपा को सत्ता से हटाना जरूरी हो गया है। इस अवसर पर इस मौके पर संजय यादव, केदार यादव, कैलाश यादव, नागेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।