Young Writer, चंदौली। क्षेत्र के ग्रामसभा कठौड़ी (गौसपुर) गांव में गेहूं की फसल में आग लगने से किसानों की लगभग 15 बीघे की फसल जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलते ही सयुस जिलाध्यक्ष व सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अगलगी की घटना में किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया। साथ ही पीड़ित किसानों को फसल का मुआयना दिए जाने की प्रशासनिक अमले से मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने एसडीएम व राजस्व विभाग के अधिकारियों से बातचीत करके किसानों के फसल के उचित मुआवजा दिए जाने की आवश्यकता जताई। इस दौरान चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि आग से जलकर नष्ट हुई फसल का सही मूल्यांकन कराकर पीड़ित किसानों को जिला प्रशासन उचित मुआवजा दे। कहा कि चकिया क्षेत्र में हुई अगलगी की घटना को जब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने संज्ञान में लिया और उसे ट्विट किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित किसानों को दो दिन के अंदर मुआवजा मिला। यह प्रशासनिक अमले की सक्रियता ऐसे ही कठौड़ी गांव के किसानों के प्रति भी बनी रहती चाहिए। जिन किसानों का आग से नुकसान हुआ है उसका क्षेत्रीय लेखपाल से मुआयना कराकर राहत राशि का चेक किसानों तक पहुंचाने की त्वरित कार्यवाही प्रशासन की ओर से होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर सपा के लोग किसानों के हक में संघर्ष करने को बाध्य होंगे।