Young Writer, चंदौली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सभा में सपा कार्यकर्ताओं के साथ ही शिक्षामित्रों के साथ अनुदेशक व बीएड-टेट अचयनित अभ्यर्थी नारा व झंडा बुलंद कराते नजर आए। इस दौरान अनुदेशकों ने मयंक कुमार सिंह के नेतृत्व में अखिलेश यादव की सभा में अपनी मौजूदगी बनाए रखी और अपनी मांग को तख्तियों पर लिखकर सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंचाने का काम किया। उधर, अखिलेश ने भी इनके मांगों को संज्ञान में लेकर इन्हें स्थायी कर्मचारी का दर्जा देने का मजबूत भरोसा दिया।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि शिक्षामित्रों का सम्मान लौटाया जाएगा। साथ ही अनुदेशकों व बीएड टेट अचयनित अभ्यर्थियों के हितों का भी संरक्षण होगा। सपा सरकार में सर्वसमाज के जीवन स्तर में सुधार की योजना होगी और उसके अनुरूप नियम-नियमावली व योजनाओं व परियोजनाओं को गढ़ा और उसे जमीन पर उतारा जाएगा। इस मौके पर अभिनव सिंह‚ विकास यादव‚ अमरनाथ राय‚ प्रिया सिंह‚ हामिदा‚ धर्मेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।