सुशील सिंह बोले, जातिवाद व परिवार वाद को जनता ने नकारा
Young Writer, धानापुर। क्षेत्र के धरांव गांव में मंगलवार को सैयदाजा विधायक सुशील सिंह का अभिनंदन एवं होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान सैयदराजा विधायक ने क्षेत्रीय आवाम का आभार जताया। वहीं जीत के बाद क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया। कहा कि सैयदराजा को माडल विधानसभा बनाने का वादा पूरा होगा। इसके साथ ही हिंगुतरगढ़ में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही सरकार की कल्याणकारी व विकासपरक योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुचाने का पूरा प्रयास होगा।
दूसरी ओर कमालपुर कस्बे में मंगलवार को विधायक सैयदराजा सुशील सिंह का अभिनन्दन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपस्थित जन समुदाय को अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा की जनता की सेवा पूरी शिद्दत के साथ की जाएगी। जन आकांक्षाओं के अनुरूप सैयदराजा का बहुमुखी विकास होगा। अबकी बार सैयदराजा में विकास की गंगा बहेगी। साथ ही उन्होंने अपने लहजे में लोगांे को सचेत किया की कमालपुर के आसपास के लोग सावधान हो जाये 25 मार्च के बाद बाबा का बुलडोजर फिर से चलेगा। समाजवादी पार्टी के झूठ में जनता अब नही आएगी। जनता ने परिवार व जातिवाद को नकार दिया।इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख धानापुर अजय सिंह, राजेश आलोक राय, लल्लन आनन्द, सुरेश, शिवजी वर्मा अन्य उपस्थित रहे। अध्यक्षता राजेश तिवारी संचालन श्याम मोहन द्वारा किया।