Young Writer, चंदौली। निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण में योगी सरकार के विरोध में सोमवार को चंदौली स्थित कमलापति त्रिपाठी पार्क में धरना-प्रदर्शन किया। और सरकार के विरोध नारे लगाये।
जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करके, आयोग बनाकर, सर्वे करवा कर आरक्षण लागू करना चाहिए था। लेकिन जान बूझकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने ऐसा नहीं किया। ऐसे में हाईकोर्ट ने चुनाव में ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया। कहा कि आप साफ तौर पर मानती है कि यह गड़बड़ी जानबूझकर की गई है। इसके लिए जो भी अधिकारी और सरकार के लोग जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। डा.दयाराम ने कहा कि अगर सरकार ने संवैधानिक प्रक्रियाओं का पालन करते हुए निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया तो आम आदमी पार्टी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। धरना-प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर महासचिव प्रवीण चौबे, राजकुमार खरवार, रिजवान अहमद, संतोष तिवारी विकास कुमार, ओम प्रकाश प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती, अरविंद विश्वकर्मा, जितेंद्र सोनकर, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।