31.7 C
Chandauli
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

आम आदमी के जीवन स्तर को भाजपा ने बदलाः सुशील सिंह

- Advertisement -

Young Writer, सैयदराजा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को वर्चुअल सभा में सैयदराजा की जनता से मुताबित हुए। इस दौरान पीएम ने भाजपा सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को एक-एक कर गिनाया। आह्वान किया कि कार्यकर्ता आज की वर्चुअल सभा से इस संकल्प के साथ जाए कि उनके बूथ व इलाके में भाजपा का नारा व झंडा दोनों बुलंद रहेगा। इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के साथ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जेठमलपुर स्थित लान में पीएम का अभिभाषण सुना और पीएम के आह्वान से कार्यकर्ता गदगद और उत्साहित नजर आए।

सैयदराजा में आयोजित वर्चुअल सभा को संबोधित करते विधायक सुशील सिंह।

इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि अपनी योजनाओं के जरिए आमजन के जीवन में बड़ा बदलाव लाने का काम किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से शहरी व ग्रामीण गरीबों को पक्के मकान का सपना पूरा हुआ। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना ने बिना जमीन के यहां-वहां खुले में गुजर-बसर करने वाले गरीब मुसहर जाति के लोग को जमीन व पक्का मकान मुहैया कराने का काम किया है। कहा कि मंगलवार को पास हुए बजट में 80 लाख आवास बनाने लक्ष्य रखा गया है। पिछली सरकारों ने भोली जनता को बहलाने व छलने का काम किया है। आज हम सभी को जनकल्याण के इस क्रम को निरंतर बनाए रखने के लिए भाजपा को सूबे की सत्ता में वापसी का संकल्प लेना होगा। कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में वित्त मंत्रालय ने आगे बढ़ाने का काम किया है। आगामी वर्ष में 80 लाख पक्के आवास के निर्माण का लक्ष्य भाजपा सरकार ने निर्धारित किया है जिसके पूरा होने ही देश के गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा।

Related Articles

Election - 2024

Latest Articles

You cannot copy content of this page

Verified by MonsterInsights