सपा के पूर्व विधायक ने देर शाम ग्रामीण क्षेत्रोें में डोर-टू-डोर किया जनसम्पर्क
Young Writer, चंदौली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू डोर-टू-डोर कैम्पेन जारी है। इस कड़ी में सपा नेता ने गुरुवार की देर शाम व रात को क्षेत्र भ्रमण कर कड़ाके की ठंड में आम लोगों की दुश्वारियों को जाना। देखा और महसूस किया कि एक आम आदमी किस कदर इस कड़ाके की ठंड में ठिठुर रहा है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि विधानसभा चुनाव-2022 बदलाव का चुनाव है जो आम आदमी लड़ेगा और उसे आम आदमी ही जितेगा। भरोसा दिया कि सत्ता में सपा की वापसी के साथ ही उत्तर प्रदेश में जीवनयापन आसान होगा। लोगों पर पड़े महंगाई के बोझ को सरकार कम करेगी। साथ ही रोजगार के अवसर सृजित कर गांव के गरीब परिवार के बेटे-बेटियों को आर्थिक रूप से सम्पन्न बनाने का काम करेगी।
उन्होंने भैंसा, पिपरी व पसाई गांव की गली-गली व घर-घर घुसे। उन्होंने बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और उनका कुशल-क्षेम पूछकर उनके सुख-दुख के भागी बने। ग्रामीणों ने भी कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़े उत्साह के साथ मनोज सिंह डब्लू से मुलाकात की और अपनी बातचीत से एक-दूसरे के लिए भरोसे का एक मजबूत स्तम्भ कायम किया। ग्रामीणों ने अपनी बुनियादी जरूरतें पूरी नहीं होने पर रोजाना जीवनयापन में आ रही दिक्कतों व दुश्वारियों को सपा नेता के समक्ष रखा। साथ ही यह भी कहा कि यदि जनप्रतिनिधियों ने जरा सा प्रयास किया होता तो आज उनकी मुश्किलें आसान होती, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि चुनाव बाद उन्हें छला गया। उनके वोट के अधिकार को बड़े-बड़े दावों व झूठे आश्वासनों से डांका डालने का काम हुआ था। कहा कि अबकी बार गांव का एक-एक मतदाता सजग और जागरूक है। झूठी बातें, झूठा आश्वासन लेकर गांव की बस्तियों में आने वालों को खदेड़ा जाएगा। किसी भी हाल में आम आदमी अपने मत के अधिकार का अपने कल्याण के लिए इस्तेमाल करेंगे। उधर, मनोज सिंह डब्लू ने ग्रामीणों के इस उत्साह को बनाए रखने का आह्वान किया। कहा कि मत का अधिकार महत्वपूर्ण अधिकार है। लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने और बेखौफ होकर देश व समाज विरोधी ताकतों को अपने वोट से हटाने का काम करें।